Virat Kohli पर बरसे दिग्गज Sunil Gavaskar, भारतीय बल्लेबाजों की अप्रोच पे उठाए सवाल

WTC Final मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच द ओवल में खेला गया। इसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच द ओवल में खेला गया। इसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। उसने टीम इंडिया (Team India) को मैच के पांचवे दिन 209 रनों से हरा दिया। इस हार के कारण टीम इंडिया को एक बार फिर उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। 

महान बल्लेबाज  सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) सहित भारतीय बल्लेबाज की उनकी गलत अप्रोच के लिए कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इन पर अपने माइल स्टोन पर फोकस करने का भी आरोप लगाया। साथ ही एक सेशन भी नहीं टिक पाने पर भी सवाल उठाए। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final जीत Australia बनी नई चैंपियन, Team India को फिर मिली मायूसी

गावस्कर ने विराट के रवैये पर उठाए सवाल 

Virat Kohli

सुनील गावस्कर ने इस मैच में कमेंट्री के दौरान टिप्पणी करते हुए विराट कोहली और अन्य भारतीय बल्लेबाजों के बारे में कड़ी टिप्पणी की। महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि "आखिरी दिन आपके हाथ में सात विकेट बाकी थे और आप एक सेशन भी नहीं खेल पाए, आखिर क्यों? विराट कोहली इतनी दूर की गेंद पर लापरवाही से शॉट मारने के प्रयास में अपना विकेट फेंक बैठे। क्या इस शॉट की टीम को जरूरत थी।"

ये भी पढ़ेंः Ajinkya Rahane ने फिर जीता दिल, दर्द के बाद भी की जुझारू बल्लेबाजी

आगे दिग्गज ओपनर रहे पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने पहले विराट पर बरसते हुए कहा "ऐसा लगता है कि 49 रनों पर खेल रहे विराट अपने पर्सनल माइल स्टोन, अपनी फिफ्टी के बारे में सोच रहे थे। उनका फोकस उसी पर था। ये गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्हें अपने नहीं बल्कि टीम के बारे में सोचना चाहिए था, पर्सनल माइल स्टोन आते रहते हैं।" 

ये भी पढ़ेंः  'जब अक्ल बंट रही थी, तो वो ...', Rahul Dravid पर बरसा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

गावस्कर ने इंडियन बैटर्स की अप्रोच पर उन्हें घेरा 

H

इसके बाद उन्होंने अन्य बल्लेबाजों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा "विराट ही क्या अन्य बल्लेबाजों ने भी ऐसा ही किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को देखिए, आंखे जमने के बाद फिफ्टी के पास पहुंच कर 43 रनों पर आउट हो गए। रहाणे ने भी कुछ ऐसा ही किया था, वो भी 46 रनों पर चलते बने। पहली पारी में रवीन्द्र जडेजा भी अर्धशतक के करीब आकर 48 रनों पर आउट हुए। जो दर्शाता है कि इनका फोकस कहीं और था।" 

Latest Stories