Najam Sethi ने छोड़ा पीसीबी प्रेसीडेंट पद, ये होंगे अब नए PCB Chairman!

खबर है कि सेठी ने तत्काल प्रभाव से ही पद छोड़ दिया है और जका अशरफ (Zaka Ashraf) अगले PCB चीफ होंगे। हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि पीसीबी ने नहीं की है।

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit ICC

Image Credit ICC

New Update

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में उठापटक और खींचतान कोई नई बात नहीं है, हमेशा से वहां ऐसा ही होता रहा है। पाकिस्तान की राजनीति ही नहीं, बल्कि वहां की क्रिकेट में भी हमेशा हलचल मची रहती है। अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है, वर्तमान PCB चीफ नजम सेठी (Najam Sethi) ने अगले पीसीबी प्रेसीडेंट की रेस से खुद को अलग कर लिया है। उनकी कमान वाली पीसीबी का कार्यकाल 21 जून को समाप्त हो रहा है। 

ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: पहला टेस्ट रोमांचक मोड पर, रनचेज में Australia अभी भी कायम

खबर है कि सेठी ने तत्काल प्रभाव से ही पद छोड़ दिया है और जका अशरफ (Zaka Ashraf) अगले PCB चीफ होंगे। हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि पीसीबी ने नहीं की है। सेठी के मैदान से हटने की वजह पाकिस्तान क्रिकेट में नेताओं की दखलंदाज़ी मानी जा रही है। सेठी को पिछले साल अन्तरिम पीसीबी चेयरमैन (PCB Chairman) बनाया गया था।  

ये भी पढ़ेंः WC 2023: India के खिलाफ Miandad ने फिर उगला जहर, कहा 'Pakistan नहीं आना तो भाड़ में जाओ'

नजम सेठी का ट्वीट 

नजम सेठी ने एक ट्वीट किया है, उसमें उन्होंने अगले पीसीबी प्रेसीडेंट की रेस से खुद को अलग किए जाने का ऐलान किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है "सभी को सलाम! मैं आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता। इस तरह की अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए अच्छी नहीं है। इन परिस्थितियों को देखते हुए मैं पीसीबी अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं हूं। सभी हितधारकों को शुभकामनाएं।"

ये भी पढ़ेंः Duleep Trophy: Jalaj को किया गया नजरंदाज, भड़के 'Venkatesh ने कहा...'

ये है नजम सेठी के पीछे हटने की वजह 

Image Credit ICC

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री और PCB संरक्षक हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के साथ पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, वर्तमान सरकार में एक प्रमुख गठबंधन सहयोगी हैं। भावी पीसीबी प्रेसीडेंट माने जा रहे जका अशरफ को उनका आदमी माना जाता है। परंपरागत रूप से पाकिस्तान क्रिकेट में पीसीबी में प्रेसीडेंट चुनने में सत्तारूढ़ पार्टी का हाथ होता है। 

ये भी पढ़ेंः क्या राजनीति में उतरेंगे Ambati Rayudu, इस वजह से लगाए जा रहे हैं कयास

Image Credit ICC

कुछ समय पहले तक ऐसा लग रहा था कि सेठी अंतरिम कार्यकाल समाप्त होने के बाद बोर्ड के पूर्ण कालीन अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। लेकिन इसी बीच पिछले कुछ समय में जका अशरफ की वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके जका अशरफ की वापसी की अभी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन ये तो तय है कि अब नजम सेठी इस पद पर नहीं रहेंगे।

#Pakistan Cricket #Najam Sethi #PCB #Zaka Ashraf #PCB Chairman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe