SRH vs MI: हैदराबाद को लगानी है जीत की हैट्रिक तो बनाने होंगे 193 रन

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां मुकाबला खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

New Update
SRH vs MI

SRH vs MI: Image Credit IPL/BCCI

SRH vs MI, Tilak Varma, Marco Jansen: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज  आईपीएल के 16वें सीजन का 25वां मुकाबला खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) के बीच खेले जा रहे इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाली करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए। हैदराबाद को जीत की हैट्रिक लगाने के लिए 193 रनों की दरकार है। 

रोहित ने बनाया यह रिकॉर्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को तेज शुरुआत मिली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की सलामी जोड़ी ने आते ही हवाई फायर शुरू किए। 5वें ओवर की चौथी गेंद पर मुंबई का पहला विकेट गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 28 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े। मुंबई के कप्तान के अब आईपीएल में 6 हजार से ज्यादा रन हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। 

सूर्या रहे फ्लॉप

ईशान किशन और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। 12वें ओवर की पहली गेंद पर मुंबई का दूसरा विकेट गिरा। किशन 31 गेंदों पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्को जानसन ने उन्हें मार्कराम के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर मुंबई को तीसरा झटका लगा। पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सूर्या (Suryakumar Yadav) इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 3 गेंदों पर 7 रन बनाए। जानसन ने मुंबई को एक और सफलता दिलाई। 

तिलक की आतिशी पारी

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुंबई का चौथा विकेट गिरा। तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 37 रन की आतिशी पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया। आखिरी गेंद पर टिम डेविड रन आउट हुए। उन्होंने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने 40 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्को जानसन ने 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 1-1 सफलता अपने नाम की।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
  • मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वढेरा, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

ये भी पढ़ें: लाइव मैच में इस लड़के ने Virat Kohli से पूछा, क्या मैं वामिका को ... भड़के किंग के फैंस

ये भी पढ़ें: LSG vs CSK: 4 मई को नहीं होगा लखनऊ-चेन्नई का मैच, शेड्यूल में हुआ बदलाव

Latest Stories