MS Dhoni vs Rishabh Pant: एक समय था जब महेंद्र सिंह धोनी स्टंप्स के पीछे खड़े होकर मैच का रुख पलट दिया करते थे, लेकिन वह दौर अब बीत चुका है। उन्होंने साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब उनकी जगह ऋषभ पंत ने ले ली है। पंत का खेलने का अंदाज बेहद निराला है और आड़े-टेड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। यदि हम विशेष रूप से टेस्ट मैचों की बात करें तो धोनी की तुलना में पंत के आंकड़े बहुत बेहतर नजर आते हैं।
शतकों में बहुत आगे जाएंगे
एमएस धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैच खेले थे, जिनमें वो केवल 6 शतकीय पारी खेल सके थे, मगर पंत ने अभी उनसे आधे मैच भी नहीं खेले हैं और धोनी के बराबर शतक लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर कुमार संगाकारा रहे, जिन्होंने 38 शतकीय पारी खेली थीं।
इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल है, लेकिन पंत शतकों के मामले में एबी डीविलियर्स (22) और एडम गिलक्रिस्ट (17) जैसे दिग्गजों को जरूर पीछे छोड़ सकते हैं। पंत की उम्र अभी महज 27 साल है और अभी वो 5-7 साल और क्रिकेट खेलते हें तो जरूर शतकों की फेहरिस्त में धोनी समेत कई दिग्गजों से बहुत आगे निकल चुके होंगे।
पंत का औसत बेहतर
ऋषभ पंत ने अब तक अपने 41 टेस्ट मैचों के करियर में 2,789 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका रन बनाने का औसत 42.25 का रहा है। वो अभी तक 6 शतक और 14 फिफ्टी लगा चुके हैं। दूसरी ओर धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले और उनका कुल औसत (38.09) ऋषभ पंत से बहुत कम है। मगर 41 मैचों के बाद धोनी के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 41.18 के औसत से 2,265 रन बना लिए थे। 41 मैचों के बाद रन और औसत की दृष्टि से भी पंत, धोनी से आगे थे।
विकेटकीपिंग रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं
एमएस धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम विकेटकीपरों में से एक रहे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच और 56 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया था। दूसरी ओर ऐसा लगता है जैसे ऋषभ पंत का करियर अभी चरम पर नहीं पहुंचा है और समय के साथ उनके आंकड़े बहुत बेहतर हो सकते हैं। उन्होंने अभी तक विकेटकीपिंग में 143 कैच और 15 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है। इस मामले में भी पंत का धोनी से आगे निकलना पूरी तरह संभव है।
Read More Here:
क्या Shreyas Iyer जिताएंगे PBKS को IPL 2025 का खिताब? क्रिकेटर ने दिया ये जवाब!
David Warner ने क्रिकेट के मैदान पर वापस आकर किया शार्प रन-आउट, देखें अद्भुत वीडियो
KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के लिए रेड अलर्ट! बॉक्सिंग डे टेस्ट में खूब बरसता है केएल राहुल का बल्ला
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।