महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जिन्हें अक्सर अपनी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को मौका देते देखा जाता है, इस बार उन्होंने बिल्कुल इसके विपरीत किया है। किसी भी खिलाड़ी के लिए आईपीएल में चुना जाना और टीम के लिए नहीं खेलना, कितना निराशाजनक होता है यह सिर्फ वही खिलाड़ी समझ सकता है।
इस वक्त दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में चुना तो गया लेकिन पूरे सीजन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इन खिलाड़ियों को एक बार भी टीम में मौका नहीं दिया, जो पूरे आईपीएल केवल टूरिस्ट बनकर रह गए।
MS Dhoni: वंश बेदी

22 वर्षीय वंश बेदी दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। इस बार उन्हें आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 55 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ अपनी टीम में जोड़ा जरूर था, लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मुकाबले में अपना खेल दिखाने का मौका नहीं मिला। धोनी (MS Dhoni) को कप्तानी मिलने के बावजूद भी यह खिलाड़ी पूरे सीजन टूरिस्ट बनकर बेंच गर्म करते नजर आए जबकि इस खिलाड़ी ने कई दफा घरेलू टी-20 मैचो में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
कमलेश नागरकोटी
टीम इंडिया के खिलाड़ी कमलेश नागरकोटी अपनी तेज गेंदबाजी कौशल के लिए पहचाने जाते हैं, जिन्होंने राजस्थान के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए डेब्यू किया है और गुजरात के खिलाफ पहली हैट्रिक भी ली थी। इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में पूरी तरह नजरअंदाज किया गया जिन्हें चेन्नई सुपर किंग की टीम ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ खरीदा।
धोनी के कप्तान बनने के बाद इस खिलाड़ी को उम्मीद थी कि उन्हें मैदान पर अपना खेल दिखाने का मौका मिलेगा लेकिन अपनी तेज गति से गेंदबाजी करने की क्षमता के कारण भी इस खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट के दौरान केवल टूरिस्ट बनाकर रखा गया और एक बार भी किसी मैच में मौका नहीं मिला।
Read Also: WTC के नए चक्र में इन 22 खिलाड़ी के नाम पर लगी मोहर, अगले 2 साल तक टीम इंडिया के लिए खेलेंगे मैच
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।