WTC के नए चक्र में इन 22 खिलाड़ी के नाम पर लगी मोहर, अगले 2 साल तक टीम इंडिया के लिए खेलेंगे मैच

आईपीएल के समापन के बाद जून महीने से टीम इंडिया को जो इंग्लैंड का दौरा करना है, वहीं से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से 2027 (WTC) के नए चक्र का आगाज होने जा रहा है। यही वजह है कि यह सीरीज भारत के लिए कई मायने में खास होने वाली है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 03 May 2025, 04:44 PM
iconUpdated: 03 May 2025, 04:46 PM

आईपीएल के समापन के बाद जून महीने से टीम इंडिया को जो इंग्लैंड का दौरा करना है, वहीं से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से 2027 (WTC) के नए चक्र का आगाज होने जा रहा है। यही वजह है कि यह सीरीज भारत के लिए कई मायने में खास होने वाली है।

इस नए चक्र के साथ कई अहम खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा जा सकता है, जो अगले 2 साल तक भारत की जर्सी में कमाल करते नजर आएंगे और इन्हीं खिलाड़ियों को अगले 2 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व करना होगा, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक टीम इंडिया पहुंच सके।

WTC: नए चक्र में कप्तान होगा ये खिलाड़ी

WTC

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में कप्तान रोहित शर्मा पर ही मैनेजमेंट विश्वास जताने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉरमैट से संन्यास नहीं लिया है और केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें मौका देने के बाद बीसीसीआई ने अपनी रणनीतियों को स्पष्ट कर दिया है। ऐसे में अगले 2 साल तक इस चक्र (WTC) में रोहित ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं उप कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह उनका बखूबी साथ देते नजर आएंगे जिन्होंने अपनी चोट से वापसी कर ली है और टेस्ट में इस खिलाड़ी के आंकड़े बड़े ही शानदार है जो भारत के काम आ सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इंग्लैंड दौरे के साथ कई ऐसे खिलाड़ी है जो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें यहां वापसी करने का मौका मिल सकता है। 2017 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबले खेलने वाले करुण नायर की वापसी तय मानी जा रही है। वही स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार को भी इंग्लैंड दौरे के साथ टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। यही वजह है कि इस बार इंग्लैंड दौरे (WTC) पर युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कई दिग्गज चेहरे भी नजर आने वाले हैं, जो भारत की जर्सी में अगले 2 सालों तक इस फॉर्मेट में कमाल दिखाएंगे।

WTC: भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरण, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुड़ैल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, करुण नायर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी.

Read Also: गुरबाज समेत 3 खिलाड़ी बाहर, इस स्टार की वापसी, राजस्थान रॉयल्स के सामने इस नई प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी Kolkata Knight Riders

Follow Us Google News