MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2025 का अहम और बेहद महतवपूर्ण मुकाबला 6 मई को खेला जाने वाला हैं। इस मुकाबले के लिए सभी को काफी ज्यादा उत्साह है क्योंकि दोनों ही टीम टॉप 4 में मौजूद है जहाँ इस मुकाबले को जीत कर टीम टॉप 4 अपनी जगह पक्की कर सकती हैं।

Rohit Sharma and Rashid Khan have a chat before the game, Gujarat Titans vs Mumbai Indians, IPL 2025, Ahmedabad, March 29, 2025

दोनों ही टीमो ने इस सीजन काफी अच्छा खेल दिखाया है और इस सीजन में दोनों ही टीम काफी संतुलित नजर आ रही हैं। इसी कारण 6 मई को वानखेड़े के मैदान में खेला जाने वाला ये मुकाबला अहम होने वाला है जिसके बारे में सभी लोग चर्चा कर रहे हैं।

MI vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच इस मुकाबले में भी हमे एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद हैं। दोनों ही टीमो के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए तो गुजरात टाइटन्स का पलड़ा भारी हैं। इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए है जिसमें गुजरात ने 4 मुकाबले जीते है वही मुंबई इंडियंस ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

MI vs GT: विनिंग प्रीडिक्शन

इस मुकाबले को लेकर सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है जहां दोनों ही टीमो के लिए प्लेऑफ में जाने के लिए ये मुकाबला जीतना काफी ज्यादा अहम हैं। इस मुकाबले के बारे में चर्चा की जाए तो हालिया फॉर्म को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं।

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और इसके अलावा अपने घर पर खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम काफी बेहतर नजर आती है जिस वजह से ये मुकाबला मुंबई इंडियंस के पक्ष में जा सकता हैं।

MI vs GT: अंक तालिका का हाल:

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो मुंबई इंडियंस इस वक़्त 11 मुकाबलों में 7 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटन्स ने अभी तक 10 मुकाबले खेले है और 7 जीत के साथ वें चौथे पायदान पर मौजूद हैं।

Read Also: IPL 2025: जोश इंग्लिश को नंबर 3 पर भेजना नहीं था प्लान का हिस्सा, इस कारण श्रेयस अय्यर ने बीच मैच में उठाया बड़ा कदम!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।