क्रिकेट प्रेमियों के लिए Champions Trophy 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे, जिनमें दुनिया की चार बेहतरीन टीमें आमने-सामने होंगी। पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस बड़े मुकाबले को लेकर दोनों टीमें जोरदार तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम जहां अपने शानदार फॉर्म के साथ मैदान में उतरने को तैयार है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने अनुभव और आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं और टिकटों की मांग काफी ज्यादा देखी जा रही है।
Champions Trophy: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में कौन होंगे अंपायर?
इस मुकाबले के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच ऑफिशियल्स की भी घोषणा कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस अहम मैच में ऑन-फील्ड अंपायर की भूमिका क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ निभाएंगे। थर्ड अंपायर के तौर पर माइकल गफ को चुना गया है, जबकि एड्रियन होल्डस्टॉक फोर्थ अंपायर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस मैच के रेफरी की भूमिका एंडी पाइक्रॉफ्ट निभाएंगे और स्टुअर्ट कमिंग्स को अंपायर कोच बनाया गया है।
Champions Trophy: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका में किसकी हुई नियुक्ति:
Champions Trophy 2025 का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भी ICC ने अनुभवी ऑफिशियल्स की टीम को नियुक्त किया है। ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल नजर आएंगे। थर्ड अंपायर की भूमिका जोएल विल्सन निभाएंगे, जबकि अहसान रजा फोर्थ अंपायर होंगे। इस मैच के रेफरी रंजन मदुगले होंगे और कार्ल हर्टर को अंपायर कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।
Read more: