Bangladesh Premier League पर लगे फिक्सिंग के आरोप, इन मुकाबलों के ऊपर शुरू हुई जांच, देखें लिस्ट!

Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में इससे जुड़ा बड़ा विवाद सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लीग के करीब 22 प्रतिशत मुकाबले फिक्स थे।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
BPL Match FIxing

BPL Match FIxing

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग को गंभीर अपराध माना जाता है, जिसके लिए कड़े नियम और सख्त सजा का प्रावधान है। हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में इससे जुड़ा बड़ा विवाद सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लीग के करीब 22 प्रतिशत मुकाबले फिक्स थे। इसके अलावा, BPL 2025 में कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों की पूरी फीस अब तक नहीं चुकाई है। हालत ये है कि कुछ विदेशी खिलाड़ियों के पास अपने देश लौटने तक के पैसे नहीं बचे हैं। इस आर्टिकल में हम BPL से जुड़े इस विवाद पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

मैच फिक्सिंग और मिसमैनेजमेंट से घिरा BPL 2025

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 में भारी कुप्रबंधन और मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। कई टीमों ने खिलाड़ियों को उनकी पूरी सैलरी नहीं दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दरबार राजशाही, खुलना टाइगर्स और फॉर्च्यून बरिशल जैसी टीमें इस मुद्दे में फंसी हुई हैं। कई खिलाड़ियों ने खुलेआम इन टीमों के खिलाफ नाराजगी जताई है।

बस ड्राइवर तक को नहीं मिली पेमेंट!

BPL में खिलाड़ियों की सैलरी तो छोड़िए, बस ड्राइवर तक को उनकी मेहनत का पैसा नहीं मिला। एक चौंकाने वाली घटना में, एक टीम के बस ड्राइवर ने भुगतान न मिलने की वजह से खिलाड़ियों के किट बैग बस में लॉक कर दिए।

BPL 2025 से जुड़े इन विवादों ने लीग की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मैच फिक्सिंग के दावों के साथ-साथ खिलाड़ियों और अन्य कर्मचारियों को भुगतान न मिलने से यह टूर्नामेंट अब विवादों के केंद्र में आ गया है।

कुछ मुकाबलों की जांच शुरू हुई:

इन खबरों के बाद प्रशासन ने कदम उठाया है जहाँ कुछ मुकाबलों की जांच शुरू हो गई हैं। इन मुकाबलों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

6 जनवरी: फॉर्च्यून बरिशाल बनाम दर्बार राजशाही

7 जनवरी: रंगपुर राइडर्स बनाम ढाका कैपिटल्स

10 जनवरी: ढाका कैपिटल्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स

12 जनवरी: दर्बार राजशाही बनाम ढाका कैपिटल्स

13 जनवरी: चटगांव किंग्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स

22 जनवरी: फॉर्च्यून बरिशाल बनाम खुलना टाइगर्स

22 जनवरी: चटगांव किंग्स बनाम सिलहट स्ट्राइकर्स

23 जनवरी: दर्बार राजशाही बनाम रंगपुर राइडर्स

 

Read More Here:

Sachin Tendulkar ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने के बाद दिया कड़क भाषण, नए क्रिकेटरों को भी दी ये सलाह!

"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?

Rohit Sharma ने बताया क्यों करते है उनकी ही टीम के खिलाड़ी ट्रोल, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया ये बयान!

SPORTS YAARI EXCLUSIVE: कैसी होगी भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए पिच? बाबर आज़म की बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर Wasim Akram ने दी ये प्रतिक्रिया!

Latest Stories