दिल्ली की हार का कारण बने मनीष पांडे... पूर्व भारतीय ओपनर ने LIVE मैच में कहा- ये कैसा इम्पैक्ट प्लेयर

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) को हरा 27 रन से दिया है। टीम की हार का पूरी ठीकरा एक बल्लेबाज के सिर फोड़ा जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मनीष पांडे (Manish Pandey) की। 

New Update
Manish Pandey

Manish Pandey, image twitter

आईपीएल 2023 का 55वां मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम (चेपॉक) स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) को हरा 27 रन से दिया है। दिल्ली के सामने 168 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। 

इस हार के साथ ही दिल्ली प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है। टीम की हार का पूरी ठीकरा एक बल्लेबाज के सिर फोड़ा जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मनीष पांडे (Manish Pandey) की। 

ये भी पढ़ें- CSK vs DC: चेपॉक में दिल्ली की 7वीं हार, चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रन से हराया

DC vs KKR 4

पांडे की खराब पारी

चेन्नई के खिलाफ मनीष नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आए और 29 गेंदों पर 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट से मात्र 27 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इस पारी में उन्होंने सिर्फ 1 चौका और 2 छक्का लगाए। पांडे जब बल्लेबाजी के लिए आए, तब टीम काफी मुश्किल में थी। उनसे मैच जिताऊ पारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उन्होंने दिल्ली टीम मैनेजमेंट और फैंस को खासा निराश किया।

पूर्व ओपनर ने लगाई लताड़

मनीष पांडे की धीमी पारी देखने के बाद पूर्व भारतीय ओपनर क्रिस श्रीकांत ने भी उनको लताड़ लगाई। स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा, 

''मनीष पांडे दिल्ली कैपिटल्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हैं, वे सीएसके के लिए इम्पैक्ट प्लेयर हैं।''

वाकई में पांडे को दिल्ली ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतारा था, लेकिन उन्होंने 93 के स्ट्राइक रेट से खेलकर इम्पैक्ट वाला सारा काम चेन्नई के लिए किया।

David Warner

अन्य खिलाड़ी भी फ्लॉप 

मनीष पांडे के अलावा रिली रौसो ने भी 37 गेंदों पर 36 रन बनाए। वहीं, कप्तान डेविड वॉर्नर तो पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। फिलिप सॉल्ट के बल्ले से 11 गेंदों पर (17) और अक्षर पटेल ने 12 गेंदों पर 21 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए अभिशाप है 120 से नीचे का स्ट्राइक रेट, हर बार हार जाती है टीम

Latest Stories