KL Rahul Boxing Day Test: केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के दौरान बहुत शानदार लय में दिखे हैं। वो इस सीरीज में भारत के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वो चाहे अब तक 3 मैचों में कोई शतक ना लगा पाए हों, लेकिन 6 पारियों में 235 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए जैसे संजीवनी बूटी का काम कर रहे हैं। अब सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है और इस दिन से शुरू होने वाले मैच को 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' कहा जाता है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल अपने डेब्यू से ही लाजवाब प्रदर्शन करते रहे हैं।

केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में किया डेब्यू

बॉक्सिंग डे टेस्ट, क्रिसमस से अगले दिन यानी 26 दिसंबर से शुरू होता है। दरअसल केएल राहुल ने दिसंबर 2014 में इसी मैदान पर खेलते हुए भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर वो सिर्फ 4 रन बना पाए थे। मगर उसके बाद राहुल MCG पर विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुए हैं।

लगातार 2 शतक ठोक चुके हैं

केएल राहुल ने 2014 में डेब्यू के बाद साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतक लगाया था। सेंचुरियन में खेले गए उस मैच की पहली पारी में राहुल ने 123 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को 113 रनों की बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। उसके बाद 2023 में फिर से राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हुए मैच की पहली पारी में 101 रन बनाए थे। दुर्भाग्यवश इस बार टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।

15 पारियों से है शतक का इंतजार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में आई वह सेंचुरी, केएल राहुल द्वारा अब तक खेली गई आखिरी शतकीय पारी रही। उसके बाद राहुल 15 पारियों में बैटिंग कर चुके हैं, लेकिन शतक का इंतजार है कि बढ़ता ही जा रहा है। पिछली 15 पारियों में राहुल ने चार अर्धशतक लगाए हैं और इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 86 रन रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में राहुल के रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि इस बार राहुल का शतक का सूखा समाप्त होने वाला है।

READ MORE HERE:

Jay Shah जगह कौन बनेगा नया BCCI सचिव? जनवरी में होगी अहम बैठक!

SA vs PAK: Babar Azam और Mohammad Rizwan के योगदान के कारण पाकिस्तान ने जीती सीरीज

2003 में Virender Sehwag ने मेलबर्न के मैदान पर खेली थी शानदार पारी, देखें वीडियो

BGT Trophy : चौथे और पाचवें टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का एलान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।