Kane Williamson को भारी पड़ा IPL, वनडे विश्वकप 2023 से बाहर!

भारत में इन दिनों आईपीएल की धूम है। 31 मार्च को पहला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से 16वें सीजन का आगाज हुआ। पहले ही मैच में फील्डिंग के दौरान पांड्या एंड कंपनी के खिलाड़ी केन विलियमसमन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए।

New Update
Kane Williamson 1

Kane Williamson: Image credit: getty

Kane Williamson, ODI World Cup 2023, IPL 2023: भारत में इन दिनों आईपीएल की धूम है। 31 मार्च को पहला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से 16वें सीजन का आगाज हुआ। पहले ही मैच में फील्डिंग के दौरान पांड्या एंड कंपनी के खिलाड़ी केन विलियमसमन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद वह मैदान में वापसी ही नहीं कर सके और पूरे सीजन से बाहर होकर स्वेदश लौट गए। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका को 50 लाख में साइन किया।

विश्वकप से बाहर हुए

अब खबर आ रही है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप से भी बाहर हो सकते हैं। कीवी टीम के लिए यह काफी तगड़ा झटका है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि उनका क्रूसिएट लिगामेंट टूट गया है और उन्हें इससे उबरने के लिए सर्जरी की आवश्यकता है। बता दें कि भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच विश्वकप 2023 का आयोजन होना है। कीवी कप्तान अगले तीन हफ्ते के भीतर घुटने की सर्जरी करा सकते हैं। ऐसे में सर्जरी के बाद इतने कम वक्त में रिकवर करना काफी मुश्किल है। 

बाउंड्री पर हुए थे चोटिल

आईपीएल 2023 के पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। 13वें ओवर में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेला था, जिस पर विलियमसन ने कैच लेने की कोशिश की। वह बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाने के बावजूद कैच नहीं लपक पाए थे। हालांकि उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 रन बचाए लेकिन इसके बाद वे मैदान पर वापस नहीं आ पाए और उन्होंने मैच में बल्लेबाजी भी नहीं की थी। हालांकि गुजरात ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: 18000 और 45 शतक भी न आए काम, Rajasthan Royals Playing XI से बाहर है ये दिग्गज

ये भी पढ़ें: LIVE मैच में बोले विराट... 'हेलमेट पर मार इसके', फिर सामने आया कोहली-रोहित विवाद

Latest Stories