IPL 2025: आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन यानी IPL 2025 आ ही गया। 22 मार्च को पहला मैच खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स आमने-सामने होंगे। हर बार की तरह इस बार भी सीजन के सबसे पहले मैच से पूर्व ओपनिंग सेरेमनी में बड़े सितारे जलवा बिखेरेंगे। रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला भी चलता रहेगा। 18वां सीजन कई अन्य कारणों से भी खास रहने वाला है।

65 दिन, 10 टीम और 74 मैच

IPL 2025 का टूर्नामेंट 22 मार्च-25 मई तक चलेगा। इसमें कुल 10 टीम भाग लेंगी, जिनमें से 6 टीम एक या उससे ज्यादा बार चैंपियन बन चुकी हैं, जबकि चार टीम ऐसी है जिन्हें कभी खिताब जीतने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है। आईपीएल के अगले सीजन का रोमांच 65 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएंगे ये सितारे

अभी तक श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और कारण औजला का आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में आना तय हो गया है। उनके अलावा अरिजीत सिंह, श्रद्धा कपूर और वरुण धरण के परफॉर्मेंस की भी अटकलें हैं। यह भी बताते चलें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस बार 13 अलग-अलग शहरों के लिए अलग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होने वाला है।

IPL 2025 में टूट सकते हैं ढेर सारे रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं और इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। एमएस धोनी 19 रन और बना लेते हैं तो वो IPL इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे अभी यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जिन्होंने CSK के लिए 4,687 रन बनाए हैं।

विराट कोहली अभी तक आईपीएल में 63 अर्धशतक लगा चुके हैं। वो 4 बार और पचासा जड़ देते हैं तो डेविड वॉर्नर के 66 अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह केवल 6 विकेट और लेने से IPL इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।