भारत को मिला वैभव सूर्यवंशी से भी घातक बल्लेबाज, UP के 13 साल के इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ 250 रन बनाकर तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

आईपीएल में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने जब से 35 गेंद पर शतक लगाने का काम किया है, तब से लगातार वह चर्चा में छाए हुए हैं जिनकी हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 09 May 2025, 10:39 AM

Cricket: आईपीएल में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने जब से 35 गेंद पर शतक लगाने का काम किया है, तब से लगातार वह चर्चा में छाए हुए हैं जिनकी हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है। पर इस वक्त देखा जाए तो 13 साल का एक ऐसा खिलाड़ी आ चुका है जो क्रिकेट (Cricket) में उन्हें अब टक्कर देने आ चुका है

जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगी है और इस खिलाड़ी ने जो कारनामा किया है, उसे जानकर आप वैभव सूर्यवंशी को भूल जाएंगे। इतनी कम उम्र में इस खिलाड़ी द्वारा खेली गई तूफानी पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

Cricket: 13 साल के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Cricket

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मोहम्मद कैफ है जिसने देहरादून में आयोजित बीसीसीआई की राज सिंह डुंगरपुर ट्रॉफी अंडर 14 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए खेलते हुए धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को चैंपियन बनाने का काम किया।

अपनी टीम के लिए दो मैच खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 73 गेंद में 62 रन की पारी खेली और फाइनल में देहरादून के आयुष क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में विदर्भ के खिलाफ नाबाद 250 रन बनाएं जिस कारण उनकी टीम 9 विकेट खोकर 509 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई। अंडर 14 क्रिकेट (Cricket) में इस तरह की पारी खेलना अपने आप में ही एक बहुत बड़ी बात होती है।

तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खूब बना रहे रन

दरअसल मोहम्मद कैफ के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। कानपुर में जब आयोजित ट्रायल्स के आधार पर अंडर 14 यूपी टीम में उनका चयन हुआ तो उन्होंने अंडर 14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट (Cricket) के फाइनल मैच में 377 मिनट क्रिज पर बिताया और 89.29 के स्ट्राइक रेट से रन बनाएं। इस खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए जो पारी खेली है, उसके दम पर विदर्भ के खिलाफ उनकी टीम ने दबदबा बनाया है और विरोधी टीम 194 के स्कोर पर ही सिमट गई जिससे साफ पता चलता है कि इस खिलाड़ी की मेहनत रंग ला रही है।

मोहम्मद कैफ की अच्छी बात यह है कि वह तेज और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हैं जो नेट में घंटो अभ्यास करते हैं ताकि अपने आप को हर तरह की गेम के लिए पूरी तरह से तैयार कर सके।

Read Also: PBKS vs DC के बीच चल रहा मैच रद्द, 10.1 ओवर के बाद बीसीसीआई ने इस वजह से अचानक लिया ये फैसला

Follow Us Google News