IPL 2025 MI vs SRH, Pat Cummins Statement: आईपीएल 2025 का 33वां लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में घरेलू टीम मुंबई ने 4 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। यह मुंबई के लिए एकतरफा जीत रही। वहीं मुकाबले में मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि विकेट बहुत मुश्किल था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम बल्ले से और ज्यादा रन बनाना चाहते थे।
हार के बाद क्या बोले हैदराबाद क कप्तान? (Pat Cummins)
मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "यह बहुत आसान विकेट नहीं था। कुछ रन कम रहे, हम बल्ले से और ज्यादा रन बनाना चाहते थे। यह मुश्किल विकेट था, जब आप यहां आते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि यह बहुत सहज और तेज होगा, लेकिन ऐसा नहीं था।"
कम थे रन (Pat Cummins)
आगे कमिंस ने कहा, "उन्होंने बहुत शानदार गेंदबाजी की, जिससे हमारा काफी हिटिंग एरिया बंद हुआ। मुझे लगा कि हमने सभी आधार कवर कर लिए हैं, 160 के साथ आपको ऐसा लगता है कि आप थोड़ा पीछे रह गए हैं। हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया।"
कमिंस ने आगे कहा, "हमने सोचा कि हमें विकेटों की जरूरत है। हमारे पास डेथ ओवरों में काफी गेंदबाजी थी। हम जानते थे कि इम्पैक्ट प्लेयर 1-2 ओवर गेंदबाजी करेगा, इसलिए हम राहुल के साथ गए।"
घर के बाहर खराब प्रदर्शन पर क्या बोले कमिंस?
कमिंस ने कहा, "आपको फाइनल में जानें के लिए घर के बाहर अच्छा खेलना पड़ेगा, जो दुर्भाग्य से इस सीजन अब तक नहीं हुआ है। हमारे पास एक छोटा सा ब्रेक है और फिर हम जाते हैं। अगला मैच घर पर है और हम उस मैदान को काफी अच्छे से जानते हैं।"
Read more: