आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से पहले ही देखा जाए तो कई फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण मुश्किल परिस्थिति से गुजरी जिस कारण उन्हें उन खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा जिसे उन्होंने खरीदने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, लेकिन अब इन खिलाड़ियों को खरीदना फ्रेंचाइजी के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है, जो अनसोल्ड रहने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट टीम में आकर तहलका मचा रहे हैं। इसमें से एक खिलाड़ी तो एक बड़ी टीम का कप्तान भी बन गया है।

IPL 2025: शार्दुल ठाकुर

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के जब कई खिलाड़ी चोटिल होने लगे तब इस भारतीय खिलाड़ी से संपर्क किया गया जिन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में लाना सही फैसला रहा। पांच मैचो में यह खिलाड़ी अभी तक 9 विकेट ले चुके हैं जो अपनी टीम के लिए एक मजबूत गेंदबाज बनाकर उभरे हैं।

फिल साल्ट

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जिन्होंने पिछला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था, इस खिलाड़ी ने 12 मैचो में 435 रन बनाकर अपने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई जिसे इस बार आरसीबी ने डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा और अभी तक इस खिलाड़ी ने आरसीबी के सभी मैच में अहम भूमिका निभाई है जो टीम के लिए एक सही विकल्प और बेहतरीन फैसला साबित हो रहे हैं।

रजत पाटीदार

आरसीबी में लवनीत सिसोदिया के रिप्लेसमेंट के रूप में आए रजत पाटीदार को भी नहीं पता था कि उनकी किस्मत चमक जाएगी। आईपीएल 2023 में चोट के कारण बाहर रहे। 2024 में रजत पाटीदार ने 15 मैचो में 395 रन बनाए और इस सीजन तो उन्हें टीम का कप्तान ही बना दिया गया, जिनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार है और अभी तक इस खिलाड़ी ने चार मैंचो में 161 रन बना दिए हैं जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम के लिए एक सही फैसला साबित हो रहे हैं।

Read Also: PSL 2025 Schedule: पाकिस्तान सुपर लीग की होने जा रही शुरुआत, कब और कहां खेलें जाएंगे मुकाबले, टूर्नामेंट को लेकर जानें A टू Z डिटेल्स