IPL 2025 के बाद भारत की एक और लीग होगी रद्द! BCCI जल्द ले सकती है फैसला

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर भारतीय क्रिकेट पर भी तेजी से पड़ रहा है। जहां इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2025) को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया। वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) भी अपनी बहुप्रतीक्षित टी20 मुंबई लीग(T20 League Mumbai) को स्थगित कर सकती हैं।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 10 May 2025, 10:27 AM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:10 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर भारतीय क्रिकेट पर भी तेजी से पड़ रहा है। जहां इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2025) को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया। वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) भी अपनी बहुप्रतीक्षित टी20 मुंबई लीग(T20 League Mumbai) को स्थगित कर सकती हैं।

26 मई से शुरू होना था T20 League Mumbai

दरअसल 25 मई को आईपीएल 2025 के फाइनल के बाद, अगले दिन 26 मई को टी20 मुंबई लीग का तीसरा सीजन शुरू होने वाला था, जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 5 जून तक खेला जाता। लेकिन ऐसा संभव होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट को रोक दिया जाएगा। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन इस टूर्नामेंट को लेकर कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी।

इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी भी होते शामिल

टी20 मुंबई लीग 26 मई को तीसरा सीजन खेला जाना था। इस सीजन पुरे 8 टीमें शामिल होने वाली थी, जिनमें दो नई फ्रेंचाइजियां भी हिस्सा ले रही थी। इसके अलावा टी20 मुंबई लीग में कई दिग्गज खिलाड़ियों के खेलने की पुष्टि हो चुकी थी, जैसे कि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम भी थे।

T20 League Mumbai
T20 League Mumbai

6 आइकन खिलाड़ी हो रहे थे शामिल (T20 League Mumbai)

खबरों के मुताबिक इस टूर्नामेंट में छह ‘आइकन खिलाड़ी’ शामिल किए गए थे। जिसमे श्रेयस अय्यर को SoBo मुंबई फाल्कन्स का आइकन खिलाड़ी बनाया गया था। तो वहीं ट्राइंफ नाइट्स मुंबई उत्तर पूर्व(Triumph Knights Mumbai North East) की तरफ से सूर्यकुमार यादव मैदान में उतरने वाले थे।

इनके अलावा शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे को भी इस टूर्नामेंट में आइकन खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जाना था।

Read More: "देश पहले... IPL 2025 के एक हफ्ते तक सस्पेंड होने पर प्लेऑफ की रेस में शामिल टीमों ने BCCI को भेजा ये मैसेज

Follow Us Google News