IPL 2025 RCB vs KKR Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। क्योंकि आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाना है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मैच पर संशय के बादल मंडरा दिए हैं। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि 22 मार्च को कोलकाता में मौसम कैसा रहेगा।
KKR vs RCB मैच बारिश में धुल जाएगा?
शुक्रवार को हल्की लेकिन लगातार बारिश के कारण खिलाड़ियों को अपना प्रैक्टिस जल्दी खत्म करना पड़ा और वे इनडोर ट्रेनिंग करने लगे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश शनिवार सुबह तक जारी रह सकती है। अच्छी खबर यह है कि शाम तक बारिश की संभावना सिर्फ 25% रह जाएगी, जिससे KKR vs RCB मैच बिना रुकावट के होने की उम्मीद है।
It's raining in Eden Gardens 🌧️ pic.twitter.com/oQG6mTWxr4
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) March 21, 2025
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने खास मौसमीय सिस्टम की वजह से कोलकाता में 22 मार्च तक तेज़ आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
अगर मौसम ठीक रहा, तो दर्शकों को शानदार (KKR vs RCB) मैच देखने को मिलेगा। लेकिन अगर बारिश हुई और मैदान गीला रहा, तो उसे सुखाने में समय लगेगा, जिससे मैच देरी से शुरू हो सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं। बेंगलुरु ने 14 और कोलकाता ने 20 मैच जीते हैं। वहीं, ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें 12 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से कोलकाता ने 8 और बेंगलुरु ने 4 मैच जीते हैं। (KKR vs RCB)
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंकृश रघुवंशी, रिंकू सिंह, लुवनित सिसोदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रामनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज बंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान थुशारा, लुंगी एंगिडी, यश दयाल, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।