Kagiso Rabada IPL 2025 Return: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाद कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) एक बार फिर सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं। रबाडा ड्रग्स के मामले में सीजन के बीच अफ्रीका लौट गए थे। दरअसल साल की शुरुआत में हुए एसए 20 टूर्नामेंट के दौरान रबाडा को ड्रग्स लेने के कारण तीन महीनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब उनकी सजा को घटाकर एक महीने का कर दिया गया है, जिसके चलते वह एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं।
आईपीएल 2025 में 2 मैच खेल चुके हैं Kagiso Rabada
बता दें कि साउथ अफ्रीकन इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग (SAIDS) ने बयान जारी कर बताया कि रबाडा एसए 20 के दौरान 21 जनवरी को डोपिंग टेस्ट में असफल रहे थे। इसके बाद 1 अप्रैल को रबाडा को इसकी जानकारी मिली और वह 3 अप्रैल को अफ्रीका लौट गए थे। रबाडा भारत में आईपीएल के लिए मौजूद थे और वह 2 मैच भी खेल चुके थे। पहले बताया गया था कि रबाडा निजी कारणों के चलते अफ्रीका लौटे हैं, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि ड्रग्स के मामले में रबाडा को अफ्रीका लौटना पड़ा था।
Kagiso Rabada ने किया ट्रिटमेंट प्रोग्राम, दोबारा खेलने के लिए तैयार
SAIDS ने बताया कि रबाडा ने ऐसे किसी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया था, जिससे उनका खेल बेहतर हो सके। उन्होंने शौकिया तौर पर ड्रग्स लिए थे। अफ्रीकी तेज गेंदबाज को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के नियमों के मुताबिक सजा मिली। बताते चलें कि अब फिर से आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं।
किस मैच से खेल सकते हैं रबाडा
गौरतलब है कि गुजरात को अपना अगला यानी 11वां लीग मैच 06 मई, मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। मुंबई और गुजरात के बीच यह भिड़ंत वानखेड़े स्टेडियम में होगी। इस मुकाबले में रबाडा गुजरात के लिए उपलब्ध रहेंगे।
राबाड की वापसी पर बोले गुजरात के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट
गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट व्रिकम सोलंकी ने कहा, "कल के मैच को लेकर कगिसो की बात है, तो सच यह है कि पिछले एक महीने में जो भी फैसले लिए गए हैं और जो भी कुछ हुआ, उसे देखते हुए वह उपलब्ध हैं।" इसके उन्होंने कहा कि उसको गलती का एहसास है।
Read more:
कौन है Urvil Patel....? जिसने सबसे तेज शतक लगाकर रचा था इतिहास, T20 में किया ये कारनामा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।