SRH vs DC: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ दिल्ली-हैदराबाद का मैच तो कौन सी टीम होगी एलिमिनेट, यहां देखें समीकरण

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मैच 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहली पारी के बाद बारिश शुरू हो गई। जिसके कारण मैच के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।

iconPublished: 05 May 2025, 10:11 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 03:22 PM

IPL 2025 55th Match SRH vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच खेला जा रहा है। जो 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला पूरी तरह से हैदराबाद के पक्ष में गया। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में सिर्फ 133 रन ही बनाने दिए।

इस मैच को जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहती थी। लेकिन अब बारिश इस उम्मीद पर पानी फेर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली की पारी खत्म होने के बाद हैदराबाद में बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। ऐसे में जानते हैं कि अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द होता है तो क्या सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच पाएगी? (SRH vs DC)

अगर SRH vs DC मैच रद्द हो जाता है तो कौन सी टीम बाहर हो जाएगी?

इंडियन प्रीमियर लीग में जब भी कोई मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलते हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी 12 अंक हैं। अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दिल्ली के पास 13 अंक रह जाएंगे। ऐसे में दिल्ली के पास तीन मैच बचे रहेंगे और अगर दिल्ली तीनों मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। (SRH vs DC)

हैदराबाद हो जाएगी बाहर!

लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद का मामला फंसने वाला है। क्योंकि हैदराबाद के पॉइंट टेबल पर 6 अंक हैं और अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो उसके 7 अंक रह जाएंगे। इसके बाद हैदराबाद के पास तीन मैच बचे रहेंगे। अगर सनराइजर्स हैदराबाद जीत भी जाती है तो उसके 13 अंक ही होंगे। जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

Follow Us Google News