MS Dhoni Statement: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 25वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह चेन्नई के लिए सीजन की लगातार पांचवीं हार रही। वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में यह चेन्नई की पहली हार थी। मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 103/9 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में केकेआर ने 10.1 ओवर में 107/2 जीत हासिल कर ली। तो आइए जानते हैं कि इस एकतरफा हार के बाद चेन्नई के कप्तान ने किसे जिम्मेदार ठहराया।
मैच के बाद क्या बोले MS Dhoni
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, "यह चंद रातों में से रही जो आपके पक्ष में नहीं गई। चुनौती थी, हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी। आज हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। वहां भी यही हुआ है, जब हमने दूसरी पारी में गेंदबाजी की तो गेंद थोड़ी रुक गई, आज पहली पारी में भी ऐसा ही हुआ।"
जल्दी विकेट गंवाने पर बोले एमएस धोनी
आगे टीम के जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने पर एमएस धोनी ने कहा, "जब आप बहुत ज्यादा विकेट खो देते हैं तो दबाव होता है और अच्छे स्पिनरों के साथ ऐसा करना मुश्किल होता है। हमें कभी कोई साझेदारी नहीं मिली और अगर थोड़ी साझेदारी मिल जाती, तो हम ठीक हो जाते।"
पॉवरप्ले में सिर्फ 31 रन बनने पर धोनी ने कहा, "कंडीशन को देखना अहम है। हमने कुछ मैचों में अच्छा किया है, अपनी ताकत को बैक करिए और वो शॉट्स खेलिए जो आप खेल सकते हैं। हमारे ओपनर्स अच्छे हैं, क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं, वे ज़ोर से नहीं मारते या लाइन के पार मारने की कोशिश नहीं करते।"
क्या करने की है जरूरत
आगे धोनी ने कहा, "अगर हम अपनी लाइनअप में 60 रन बनाने की कोशिश करेंगे तो हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा। साझेदारियां बनाएं, बीच के और बाद के ओवरों में फायदा उठाएं और अगर हम विकेट खो देते हैं तो मिडिल ऑर्डर को अपना काम अलग तरीके से करना होगा।"
Read more: