बड़ी खबर: आईपीएल 2025 के रद्द हुए मैचों को लेकर आई बड़ी अपडेट, अब इतने महीने बाद शुरू होंगे बाकि के मैच

इस वक्त देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान के बीच जिस तरह से तनाव बढ़ते जा रहे हैं, उस वजह से देश में अलग ही हलचल नजर आ रही है जिसका असर आईपीएल (IPL 2025) पर पड़ता दिख रहा है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 09 May 2025, 02:28 PM
iconUpdated: 09 May 2025, 04:41 PM

इस वक्त देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान के बीच जिस तरह से तनाव बढ़ते जा रहे हैं, उस वजह से देश में अलग ही हलचल नजर आ रही है जिसका असर आईपीएल (IPL 2025) पर पड़ता दिख रहा है। हर दिन दोनों देशों के बीच आकाशी जंग देखने को मिल रही है, जिस वजह से पहले तो धर्मशाला में हो रहे दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच को रोक दिया गया और अब अब इस लीग को ही स्थगित कर दिया गया है,

जहां बीसीसीआई इसे लेकर बाद में नई तारीखों का ऐलान करेगी। माना जा रहा है कि बीसीसीआई टीम इंडिया के मैचों को कैंसिल कर उस विंडो पर आईपीएल (IPL 2025) का आयोजन करने के बारे में सोच सकती हैं।

IPL 2025: बीसीसीआई ने किया एशिया कप रद्द

IPL 2025

सुरक्षा के नजरिए से देखा जाए तो बीसीसीआई भी अब कई अहम कदम उठाते नजर आ रही है, जहां इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने एशिया कप को स्थगित करने का विचार किया है और इस साल एशिया कप का आयोजन बीसीसीआई नहीं करने वाला है। आपको बता दे कि एशिया कप की मेजबानी इस बार बीसीसीआई के पास ही थी, लेकिन वर्तमान समय में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर यह बड़ा कदम उठाया गया है,

क्योंकि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। आईपीएल के जो बचे हुए मैच है, वह एशिया कप के विंडो यानी कि सितंबर महीने में कराए जा सकते हैं जहां आईपीएल के संपन्न होने में अभी भी लगभग दो हफ्ते का समय बाकी है।

आईपीएल के बचे हुए हैं इतने मुकाबले

आपको बता दे की आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका था, जहां लीग के समापन में ज्यादा समय बाकी नहीं था। 74 में से 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहां 16 मैच केवल बचा है, जिसमें लगभग दो हफ्ते का समय बाकी है। ऐसे में खिलाड़ियों के साथ-साथ यह क्रिकेट फैंस के लिए भी थोड़ा निराश करने वाली जानकारी जरूर है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा और देश सबसे ऊपर है, इसलिए बीसीसीआई का यह फैसला इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में है।

Read also: IPL 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीच सीजन रद्द! अब इतने महीने बाद शुरू होगा टूर्नामेंट

Follow Us Google News