रविचन्द्र अश्विन भारतीय प्रीमियर लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्होंने आईपीएल 2009 में अपना डेब्यू किया था और वें 16 सालो से आईपीएल में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं।
उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ही आईपीएल में अपना डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने कुछ टीमों का सफ़र तय किया हैं। आईपीएल 2016 में वें दूसरी टीम में चले गए थे, पिछले 2 सीजन से वें राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।
चेन्नई सुपर किंग्स में अश्विन की हुई वापसी:
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रवि अश्विन के ऊपर जमकर पैसे बरसे हैं। इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के अलावा कुछ और फ्रैंचाइज़ी ने उनमें रूचि दिखाई थी।
दोनों ही टीमों में लंबे समय तक बिडिंग वॉर चली थी जिसके बाद अंत में जाकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रूपए में उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया हैं। रवि अश्विन के पीछे सीएसके की टीम शुरुआत से बोली लगा रही थी और साफ़ नज़र आ रहा था कि वें अपने खिलाड़ी को वापिस चाहते हैं।
रवि अश्विन का कैसा हैं रिकॉर्ड:
रवि अश्विन के बारे में बात की जाए तो पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था। उन्होंने पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए 15 मुकाबलें खेले थे जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 विकेट चटकाए थे वहीं उनकी इकॉनमी भी 9 की थी।
इसी कारण से राजस्थान रॉयल्स ने शायद उन्हें रिटेन नहीं किया था। वहीं उनके आईपीएल करियर के रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए तो 212 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 180 विकेट चटकाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वें अपनी फॉर्म को वापिस हासिल करने की कोशिश करेंगे।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।