Swastik Chikara: आईपीएल 2025 की नीलामी का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में किया गया इस नीलामी के दौरान काफी दिलचस्प फैसला किया गया है। इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों के किस्मत खुली क्योंकि उन्हें टीमों ने लाखों और करोड़ों रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। हालाँकि, इस दौरान एक बड़ी ही दिलचस्प घटना घटी है।
बता दें कि नीलामी के दौरान ऑक्शनीर मलिक्का सागर से एक बड़ी गलती हो गई क्योंकि उन्होंने जिस खिलाड़ी के लिए दिल्ली ने बोली लगाई, उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दे दिया। दरअसल, इस नीलामी में बेंगलुरु युवा बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा को अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहती थी लेकिन अब वर बेंगलुरु में ही शामिल हो गए हैं।
नीलामी के दौरान मल्लिका सागर से हुई बड़ी गलती
दरअसल, अंत में टीमों ने 4 या 5 खिलाड़ियों के नाम सुझाए और उनके ऊपर बोली लगने लगी। ऐसे में जब स्वस्तिक चिकारा का नाम सामने आया और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए थे। इसके बाद दिल्ली ने इस खिलाड़ी पर अपनी बोली लगाई लेकिन मल्लिका सागर ये नहीं देख सकी।
दिल्ली ने इस खिलाड़ी के लिए बोली लगाई लेकिन मलिक्का ने उन्हें RCB को सौंप दिया था। इसके बाद बेंगलुरु ने इसको लेकर अपना विरोध किया कि उन्होंने इसके लिए बोली नहीं लगाई है लेकिन उन्हें वापस नहीं लिया जा सका और वे बेंगलुरु की टीम में शामिल कर दिया गया है।
दिल्ली की टीम ने भी इस खिलाड़ी के लिए अपनी नाराजगी जताई लेकिन बोली लगने के बाद अब उन्हें किसी अन्य टीम में नहीं दिया जा सकता है। इसी के तहत अब इस खिलाड़ी को बेंगलुरु को सौंप दिया गया है। वे उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
READ MORE HERE :
IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, देखें पूरी हाईलाइट्स
Jasprit Bumrah ने पर्थ में मिली जीत के बाद Virat Kohli को लेकर कहा ‘मैंने उसे फॉर्म में कभी...’
पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले ROHIT SHARMA की लाइव मैच में हुई अचानक एंट्री, वीडियो देख झूम उठे फैंस