KKR VS SRH QUALIFIER 1 PREVIEW: कौन करेगा फाइनल के लिए क्वालिफाई

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा क्वालीफायर 1 कौन करेगा फाइनल में प्रवेश और कौन खेलेगा क्वालीफायर 2 जानिए दोनों टीमों की कमजोरी और दोनों टीमों की ताकत।

author-image
By Rahul Faujdar
New Update
preview

आईपीएल 2024 में 21 मई को प्लेऑफ की शुरुआत होगी और पहला क्वालीफायर खेला जाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के साथ खेलने का और अगर वह वहां पर भी हार जाते हैं तो बाहर हो जाएंगे और अगर वहां पर वह टीम मुकाबले जीत जाती है तो यही दोनों टीम वापस से आपको फाइनल में दिख सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम ने लीग स्टेज में 20 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है वही हैदराबाद ने बहुत ही आक्रामक क्रिकेट खेला है और टीम ने 17 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक परेशानी वाली बात है कि उन्हें पिछले दो मुकाबले में गेम टाइम नहीं मिला क्योंकि टीम के पिछले दोनों मुकाबले बारिश की वजह से नहीं हो पाए और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आखिरी मुकाबला 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को शानदार तरीके से हराया है और वह पूरे आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स को विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट की कमी महसूस होगी जो की t20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड टीम से जुड़ने अपने देश लौट गए हैं साल्ट और सुनील नारायण ने केकेआर को शानदार शुरुआत दी है लेकिन क्या वही काम कोलकाता के लिए गुरबाज कर पाएंगे या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा मध्य क्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर इतना ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके हैं लेकिन इसकी कमी टीम को खली नहीं है क्योंकि किसी न किसी बल्लेबाज ने उस कमी को पूरा कर दिया है और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा खासा योगदान दिया है वहीं दूसरी तरफ अगर हैदराबाद की टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी की नई परिभाषा लिखी है और अब तक इस आईपीएल 2024 में एक शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं उनके साथ अभिषेक शर्मा ने भी खुलकर बल्लेबाजी की है और उन्होंने भी आईपीएल में अभी तक 41 छक्के लगाए है हैदराबाद के लिए जो कमजोर कड़ी हो सकती थी वह थी उनके तीसरे नंबर का बल्लेबाज लेकिन आखिरी मैच में जिस तरीके से राहुल त्रिपाठी ने बल्लेबाजी की है उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को भरोसा दिलाया है वहीं हैनरिच कलासिन फॉर्म में लौट आए हैं और पंजाब के खिलाफ उन्होंने 42 रन की एक बहुत अच्छी पारी भी खेली थी।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर


READ MORE HERE:

T20 World Cup: ROHIT-HARDIK संग 8 खिलाड़ी होंगे रवाना, जानें पूरा प्लान

IPL 2024 ORANGE AND PURPLE CAP: कौन है लीग स्टेज के बाद सबसे आगे ?

Shahid Afridi ने किया Virat Kohli का स्वागत! Kohli की पाकिस्तान में खेलने पर दी प्रतिक्रिया

RCB से हार के बाद MS DHONI लौटे रांची!

Latest Stories