SRH vs PBKS: लगातार 2 मैच जीतकर भी हैदराबाद के सामने पंजाब कमजोर, रबाडा की होगी वापसी

रविवार को टूर्नामेंट का 14वां मैच SRH vs PBKS के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां देखें मैच से जुड़ी हर एक जानकारी।

New Update
nklo

SRH vs PBKS, Image IPL/BCCI

IPL 2023 का आगाज हुआ हफ्ते भर से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। रविवार को टूर्नामेंट 14वें मैच में हैदराबाद अपनी पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम का सामना जीत के रथ पर सवार पंजाब किंग्स से होगा। ये मैच SRH अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी।

हैदराबाद में रेगुलर कैप्टन एडेन मार्करम की वापसी हो चुकी है, लेकिन सीजन के अपने पहले ही मैच में वो भी गोल्डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरब से बिखरा हुआ है। 13.25 करोड़ रुपये में बिकने वाले इंग्लैंड के हैरी ब्रूक्स भी दोनों मुकाबलों में फेल रहे। मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी का बल्ला भी खामोश है। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी विकेटों के लिए तरस रहे हैं। उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से प्रभावित जरूर किया, लेकिन उन्होंने रन भी जमकर लुटाए। उनका इकोनॉमी 10 से ऊपर का है।

पिछले सीजन को मिलाकर सनराइजर्स अब तक लगातार 3 मैच हार चुकी है, टीम को इस सीजन की अपनी पहली जीत के लिए खेल के तीनों डिपार्टमेंट में जोरदार प्रदर्शन करना होगा। 

ये भी पढ़ें- थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान

ilh

पंजाब जीतकर भी कमजोर

वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो नए कप्तान शिखर धवन के अगुआई में टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। टीम अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन से काफी खुश है। बल्लेबाजी में गब्बर के अलावा भानुका राजपक्षे, युवा प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है। गेंदबाजी में भी अर्शदीप सिंह, सैम करन, राहुल चाहर अच्छा खेल दिखा रहे हैं। 

किंग्स की टीम भले ही शानदार फॉर्म में हो, लेकिन मैच से एक आंकड़े ऐसा भी है जो टीम को परेशान करने के लिए काफी है। दरअसल, पंजाब किंग्स का राजीव गांधी स्टेडियम में शर्मनाक रिकॉर्ड रहा है। फ्रेंचाइजी ने इस मैदान पर खेले 7 में से केवल 1 ही मैच जीता है, जबकि 6 में हार नसीब हुई। PBKS ने इस स्टेडियम में अपना आखिरी मैट 9 साल पहले 2014 में जीता था, तब पंजाब ने सनराइजर्स को 6 विकेट से मात दी थी।

PBKS  के लिए अच्छी बात ये हैं कि स्पीड स्टार कगिसो रबाडा टीम के साथ जुड़ चुके हैं और इस मैच की प्लेइंग-11 में भी उनको देखा जा सकता है।

हेड टू हेड

  • कुल मैच: 20
  • SRH जीता: 13
  • PBKS जीता: 7

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए Jofra Archer; आज खेलने पर सस्पेंस

image credit google

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल 

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का मैच बुधवार, 9 अप्रैल को खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का मैच कब शुरू होगा?
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का मैच कैसे देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

SRH vs PBKS का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
SRH vs PBKS मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- चैंपियंस टीमों के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11 से लेकर हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में

पिच पर एक नजर

बरसापारा स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम की तुलना में दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। फैंस को यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

image credit google

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

SRH: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (wk), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (c), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हेनरिक क्लासेन, फजलहक फारूकी, मयंक मारकंडे, मयंक डागर, मार्को यान्सेन।

PBKS: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस/कगिसो रवाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋषि धवन, अथर्व तायदे, हरप्रीत सिंह भाटिया, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी।

ये भी पढ़ें: IPL के बीच WTC फाइनल की तैयारी में जुटे Cheteshwar pujara, जड़ा शतक

Latest Stories