SRH vs RR: रॉयल्स के तूफान में उड़ा हैदराबाद, सैमसन ने लगाई ऑरेन्ज आर्मी की क्लास

आईपीएल-16 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। SRH को मैच जीतने के लिए - रन बनाने होंगे।

न

SRH vs RR, IPL 2023 Image Credit IPL/BCCI

New Update

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-16 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रनों का स्कोर बनाया। अब SRH को अपने होम ग्राउंड पर सीजन का पहला मुकाबला जीतने के लिए 204 रन बनाने होंगे।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni की कप्तानी पर बोले वीरेंद्र सहवाग, आप उम्मीद नहीं करते...

 

 

धांसू रही शुरुआत

मैच की शुरुआत हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार के टॉस जीतकर बॉलिंग करने के साथ हुई। भुवी के इस फैसले को RR के दोनों ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने गलक साबित कर दिया। पहले ही ओवर से दोनों खिलाड़ियों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी। यशस्वी और बटलर लगातार बड़े शॉट्स खेल रहे थे। दोनों ने पावरप्ले में 85 रन जोड़ डाले। पिछले साल ऑरेंज कैप जीतने वाले जोस बटलर ने केवल 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। 

इस आक्रामक जोड़ी को तोड़ने का काम अफगानी पेसर फजलहक फारूकी ने किया। छठे ओवर की 5वीं गेंद पर फारूकी ने बटलर बोल्ड कर SRH को राहत पहुंचाई। जोस 22 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 

ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन, अफगानिस्तान में हुआ था जन्म

रॉल्यस का चमकता यश 

बटलर के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला। देखते ही देखते युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी 34 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि फिफ्टी के बाद वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 37 गेंदों पर 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जायसवाल का विकेट भी फारूकी के खाते में और मिड-विकेट पर मयंक अग्रवाल ने शानदार कैच पकड़ा।

नंबर 4 पर बैटिंग के लिए उतरे देवदत्त पडिक्कल (2) को उमरान मलिन ने क्लीन बोल्ड किया। रियान पराग (7) को टी नटराजन ने आउट कर रॉयल्स को चौथा झटका पहुंचाया। सैमसन एक छोर को पकड़कर खड़े और 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 31 गेंदों पर 55 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हुए। बाउंड्री लाइन पर अभिषेक शर्मा ने संजू का बढ़िया कैच पकड़ा।

ये भी पढ़ें- LSG vs DC: डगआउट में नजर आए Rishabh Pant! जानें क्या है पूरा माजरा

RR की पारी की अहम हाइलाइट्स: 

  • पावरप्ले तक RR का स्कोर 85/1 था।
  • 85/1 IPL इतिहास में RR का पावरप्ले में यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।
  • पहले विकेट के लिए बटलर और यशस्वी ने 35 गेंदों पर 85 रन जोड़े। 
  • बटलर (54) का IPL में ये 16वां और SRH के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा।
  • यशस्वी जायसवाल ने टी20 फॉर्मेट में अपने 1,000 रन पूरे किए।
  • जायसवाल (54) का SRH के खिलाफ ये पहला अर्धशतक रहा।
  • सैमसन और यशस्वी ने दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 54 रन जोड़े।
  • सैमसन (55) IPL में उनका ये 18वां और SRH के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा।

ये भी पढ़ें- Yaari Special: कैसे टीम इंडिया के कप्तान बने MS Dhoni, जानिए पूरा किस्सा

#rr #srh #sanju samson #Umran Malik #Jos Buttler #Yashasvi Jaiswal #Sunrisers Hyderabad #Rajasthan Royals #SRH vs RR #T Natarajan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe