SRH से हार के बाद भी पंजाब के खेमे में दौड़ी खुशी की लहर, इंग्लैंड से मिला खास तोहफा

पंजाब किंग्स के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। स्टार खिलाड़ी Liam Livingstone टीम से जुड़ने के लिए इंग्लैंड से रवाना हो चुके हैं।

New Update
Liam Livingston

Liam Livingstone, image ipl/bcci

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अब तक अपने प्रदर्शन से खेल के जानकारों को खासा प्रभावित किया है। टीम अपने शुरुआती 3 में से 2 मैच जीत चुकी है। हालांकि, रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में ऑरेंज आर्मी में PBKS को 8 विकेट से हराकर धूल चटाई। 

धवन एंड कंपनी की मौजूदा सीजन में ये पहली हार है, लेकिन इसके बाद भी टीम, हार का गम मनाने के बजाए खुशियां मना रही है। दरअसल, बात ही कुछ ऐसी है जिसे टीम के फैंस भी जानने के बाद खुशी से झूम उठेंगे। 

ये भी पढे़ं- SRH ने खोला जीत का खाता, हैदराबाद में 7वां मैच हारी Punjab Kings

इंग्लैंड से आई खुश खबर 

चलिए बिना देरी किए आपके सस्पेंस को खत्म करते हैं। बात ये है कि पंजाब किंग्स के सबसे बड़े हिटर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) बहुत जल्द टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। लियाम अभी तक फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़े थे। 29 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान दौरे पर अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान चोट लगी थी। रावलपिंडी टेस्ट में वह अपना घुटना चोटिल करा बैठे थे। इसके बाद से ही वह क्रिकेट के मैदान से दूर थे। 

खैर, अब वह घुटने की चोट से उबर चुके हैं और मैदान पर हुंकार भरने को तैयार हैं। लिविंगस्टोन भारत आने के लिए इंग्लैंड से उड़ान भर चुके हैं। उड़ान भरने से पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'दो महीने हो गए हैं लेकिन काम पर वापस जाने का समय आ गया है... जल्द ही मिलते हैं।'  

ये भी पढ़ें- IPL 2023: पंजाब किंग्स ने हुई PUSHPA की एंट्री... अब थर-थर कांपेंगे बल्लेबाज

पिछले साल मचाया था धमाल

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने इंग्लिश ऑलराउंडर को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। IPLL 2022 में उन्होंने 14 मैच खेले और 36.42 की शानदार औसत और 183 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 437 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। गेंद से भी वह 6 विकेट लेने में सफल रहे थे।

लिविंगस्टोन बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं और उनके पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत हो जाएगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि लियाम लिविंगस्टोन का टीम के साथ जुड़ना किसी तोहफे से कम नहीं है।

Latest Stories