RCB vs GT: मैच में बन सकते हैं 11 बड़े रिकॉर्ड, फाफ के पास 150 छक्के पूरे करने का मौका

आज टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच बैंगलोर और गुजरात (RCB vs GT) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला बैंगलोर में होगा। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि आरसीबी के लिए ये मैच करो या मरो के बराबर है।

New Update
o

RCB vs GT, IMAGE IPL/BCCI

IPL 2023 में आज टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि आरसीबी के लिए ये मैच करो या मरो के बराबर है।

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 7 जीते और 6 में हार का सामना करना पड़ा। टीम फिलहाल 14 अंकों और +0.180 नेट रन रेट के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए न सिर्फ अपना मैच हर हाल में जीतना होगा बल्कि उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस भी अपने आखिरी लीग में सनराइजर्स हैदराबाद से हार जाए। मुंबई के भी 14 अंक है और टीम छठे स्थान पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें- RCB vs GT: करो या मरो वाले मैच में जीत पाएगी आरसीबी, या गुजरात दिखाएगी उसे बाहर का रास्ता

रप

आज के मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स..

24 - शुभमन गिल (2476) को आईपीएल में 2500 रन पूरे करने के लिए 24 रन चाहिए।

2 - हर्षल पटेल (98) कैश-रिच लीग में आरसीबी के लिए 100 विकेट तक पहुंचने से दो कदम दूर हैं।

35 - विजय शंकर (965) को आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए 35 रन चाहिए।

3 - शुभमन गिल (97) टी20 क्रिकेट में 100 छक्के पूरे करने से तीन बड़ी हिट दूर हैं।

2 - हार्दिक पांड्या (148) को टी20 में 150 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट चाहिए।

5 - फाफ डु प्लेसिस (145) को लीग में अधिकतम 150 सिक्स पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है।

33 - विजय शंकर (1967) को टी20 मैचों में 2000 रन पूरे करने के लिए 33 रनों की आवश्यकता है।

3 - शाहबाज अहमद (47) को टी20 मैचों में 50 विकेट लेने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता है।

4 - माइकल ब्रेसवेल (46) को टी20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट चाहिए।

1 - अल्जारी जोसेफ (99) को टी20 में 100 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट चाहिए।

3 - वानिन्दु हसरंगा (197) को टी20 में 200 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट चाहिए।

ये भी पढ़ें- MI vs SRH: इस समीकरण के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है मुंबई, वानखेड़े में सनराइजर्स का रिकॉर्ड खराब

Latest Stories