भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका को अंडर 19 टी20 विश्वकप के फाइनल में एक तरफे मुकाबले में हराकार लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया हैं। इस टूर्नामेंट में भारत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में 9 विकेट से जीत अर्जित कर ली हैं।

इस पूरे ही टूर्नामेंट के भारतीय युवा महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रशनजंक रहा है। 2023 में पहली बार आयोजित हुई इस टूर्नामेंट को भी भारतीय टीम ने अपने नाम किया था वहीं 2 साल बाद इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने खिताब को डिफेंड कर लिया हैं।

कैसा रहा मुकाबले का हाल:

इस मैच के बारे में बात की जाए तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि पूरी टीम मात्र 82 रन पर ही सिमट गई थीं। भारत की तरफ से गोंगड़ी तृषा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कमलनी के रूप में पहला विकेट गवाना पड़ा था लेकिन उसके बाद गोंगड़ी तृषा और सनिका चलके के बीच मैच जिताऊ साझेदारी हुई थी जिस कारण भारत ये मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया था।

सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ:

भारतीय महिला टीम ने पूरे ही टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए शानदार खेल दिखाया है। उनके इस टूर्नामेंट जीतने के बाद उनकी जनकर तारीफ हो रही है जहां फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट भी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। फैंस और एक्सपर्ट के रिएक्शन कुछ इस प्रकार के हैं:

Read More Here:

Sachin Tendulkar ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने के बाद दिया कड़क भाषण, नए क्रिकेटरों को भी दी ये सलाह!

"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?

Rohit Sharma ने बताया क्यों करते है उनकी ही टीम के खिलाड़ी ट्रोल, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया ये बयान!

SPORTS YAARI EXCLUSIVE: कैसी होगी भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए पिच? बाबर आज़म की बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर Wasim Akram ने दी ये प्रतिक्रिया!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।