India vs Prime Minister 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए मुकाबले को 295 रनों से अपने नाम कर लिया था। इस मैच के बाद भारत को प्राइम मिनिस्टर इलेवेन के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलना है। इस मुकाबले की शुरुआत 30 नवंबर यानी आज से होनी थी लेकिन बारिश ने इसमें खलल डाला है।
बारिश की वजह से ये मुकाबला अब तक शुरू नहीं हो पाया है। बता दें कि इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी टीम के साथ जुड़ गए हैं और भारत के लिए ये अभ्यास मैच बहुत ही अहम होने वाला है। दरअसल, टीम इंडिया की तैयारी के लिहाज से ये मुकाबला काफी बड़ा है लेकिन बारिश की वजह से ये शुरू नहीं हो पाया है।
India vs Prime Minister 11: बारिश की वजह से नहीं हो सका टॉस
प्राइम मिनिस्टर इलेवेन के खिलाफ ये मुकाबला कैनबरा में खेला जाना है और इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वहाँ पर मौजूद हैं। हालाँकि, बारिश की वजह से ये मैच अपने समय से शुरू नहीं हो पाया है। मुकाबला भारतीय समयानुसार 9:10 बजे से शुरू होना था लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से अब तक इसका टॉस नहीं हो सका है।
बता दें कि टीम इंडिया को एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है, जो पिंक बॉल से खेला जाना है। ऐसे में ये अभ्यास मैच भी पिंक बॉल से ही खेला जाना है और भारत की तैयारी के लिए ये बहुत ही अहम होने वाला है। हालाँकि, बारिश की वजह से इस मैच में रुकावट आई है और मैच अब तक शुरू नहीं हो पाया है।
अगर मौजूदा समय में कैनबरा के मौसम देखें तो शनिवार के पूरे दिन 70 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। वहीं इस दौरान तापमान भी 20°C तक रहने की उम्मीद है। इसके अलावा रविवार को भी 50 प्रतिशत बारिश की सम्भावना है।