India vs Prime Minister 11: बारिश की वजह से नहीं हो सका पहले दिन का मुकाबला, दूसरे दिन 50 ओवर का होगा मैच

India vs Prime Minister 11: प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। अब दूसरे दिन दोनों टीमों की 50-50 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
IND vs AUS

India vs Prime Minister 11

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India vs Prime Minister 11: भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवेन के बीच पिन बॉल अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया है। बता दें कि भारत की टीम को कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवेन के खिलाफ दो दिन का अभ्यास मैच खेलना था। इस मैच के पहले दिन लगातार बारिश होती रही और इसी वजह से पहले दिन का मुकाबला रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला था क्योंकि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल के साथ खेलना है। ऐसे में भारत के लिए दूसरे मुकाबले से पहले अभ्यास करने का ये बेहतरीन मौका था। हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ और पहले दिन का खेल रद्द हो गया और अब दूसरे दिन ये मुकाबला शुरू हो सकता है।

India vs Prime Minister 11 के खिलाफ पहले दिन शुर नहीं हो सका मैच 

अगर पहले दिन की बात करें तो इस दिन टॉस भी नहीं हो सका। बारिश इस दौरान छाई रही और इसी वजह से मुकाबला शुरू नहीं हो सका। हालाँकि, दूसरे दिन मैच शुरू होने की सम्भावना जताई जा रही है। तो वहीं दूसरे दिन भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है और ये दिन भी बारिश की ही भेंट चढ़ सकता है।

दूसरे दिन भारतीय समयानुसार 8:40 बजे टॉस होना है, जबकि मुकाबले की शुरुआत 9:10 बजे से होना है। अगर मैच इस दिन होता है, तो दोनों टीमों को 50-50 ओवर खेलने को मिलने वाले हैं। हालाँकि, दूसरे दिन भी 50 प्रतिशत बारिश की सम्भवना है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। ये मुकाबला डे-नाईट होने वाला है और ऐसे में भारत ने अभ्यास मैच खेलने का फैसला किया था लेकिन बारिश ने खाल बिगाड़ दिया है। अब दूसरे दिन पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं और देखा होगा कि इस दिन मुकाबला शुरू हो पाटा है या नहीं।

 

 

READ MORE HERE:

IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बौखलाई ऑस्ट्रेलिया की टीम, दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में किया बड़ा बदलाव

RCB फैंस में दिखी हिंदी भाषा के लिए नफरत, Royal Challengers Bengaluru को दे रहे हैं अब ये बड़ी धमकी

Syed Mushtaq Ali Trophy: Hardik Pandya ने बल्ले से मचाई तबाही, 7 छक्के जड़कर अपनी टीम को दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albanese ने की टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात, बुमराह से बातचीत करते हुए आए नजर

Latest Stories