बदल जाएगा टीम INDIA का HEAD COACH, BCCI सचिव JAY SHAH का खुलासा

T20 वर्ल्ड कप 2024 कहां से अब केवल एक महीना दूर है। इसी बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम के हेड कोच को बदलने पर एक बड़ा बयान दे दिया है। राहुल द्रविड़ की अवधि बताओ हेड कोच जल्दी समाप्त होने वाली है।

author-image
By Lakshit Mehndhiratta
New Update
WAWE.jpg

INDIA HEAD COACH

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीसीसीआई जल्दी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी। 

जय शाह नाम मीडिया से बात करते हुए यह कहा, "राहुल का कार्यकाल जून तक ही है. इसलिए यदि वह आवेदन करना चाहता है, तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है। हम यह तय नहीं कर सकते कि नया कोच भारतीय होगा या विदेशी। यह सीएसी पर निर्भर करेगा और हम एक वैश्विक संस्था हैं।" उन्होंने संकेत दिया कि बोर्ड विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग कोचों पर विचार करने की संभावना नहीं है।"


Screenshot 2024-05-10 114042.png


बीसीसीआई सचिव की बातों से इस बात का जायजा भी लगाया जा सकता है की भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में एक ही कोच रहने वाला है। जिस प्रकार इंग्लैंड या पाकिस्तान की टीम में अलग-अलग प्रारूपो के लिए अलग-अलग कोच है, वैसा भारतीय क्रिकेट के साथ नहीं होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच कौन होगा इस बात का आखिरी फैसला CAC (क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन समिति) का रहने वाला है। जिसमें भारत के तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे अन्य खिलाड़ियों से भी विचार विमर्श किया जा सकता है।

जय शेष बात की भी जानकारी दी है कि भारत का अगला कोच एक लंबे समय के लिए नियुक्त किया जाएगा। जिसकी अवधि शुरुआती तौर पर 3 साल की रहने वाली है। 


राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी 
Stu Forster/Getty Images

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की अवधि नहीं बढ़ने वाली है यह बात तय हो चुकी है।
अगर बीसीसीआई द्रविड़ की अवधि बतौर मुख्य कोच बढ़ाना चाहता तो वह नए कोच के
लिए विज्ञापन जारी करने की बात ना करता। ऐसे में द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम 2024
के t20 विश्व कप में कैसा परफॉर्म करती है यह ज्यादा मायने नहीं रखता।




READ MORE HERE :-
CSK VS GT FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

IPL 2024 POINTS TABLE- RCB ने करा PBKS को PLAYOFF'S की RACE से बाहर।

RCB vs PBKS: बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत, पंजाब को 60 रन से हराया

MI,PBKS OUT CSK, DC, RCB के बीच IPL 2024 TOP 4 की रेस

Jay Shah | rahul dravid | indian cricket team | BCCI | HEAD COACH

Latest Stories