/sportsyaari/media/media_files/rJYpri8GG0fDBXYeNcIR.jpeg)
T20 WORLD CUP 2024 : भारतीय टीम का एलान PANT,SANJU,DUBE को मिली जगह, RINKU, RAHUL बाहर
T20 WORLD CUP INDIA SQUAD : T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय सिलेक्टर्स ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है 15 सदस्य वाली टीम की अगुवाई कप्तान रोहित शर्मा करेंगे तो वहीं उप कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है दरअसल आईसीसी के नियमों के अनुसार वर्ल्ड कप शुरू होने से एक महीने पहले सभी बोर्ड्स को अपनी-अपनी टीम सबमिट करनी होती है और इसी के चलते आज भारतीय चयन करता हूं उन्हें भारतीय टीम का ऐलान किया है आईए जानते हैं कि इस 15 सदस्य टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है तो किन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है ।
रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे और साथ ही हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के उप कप्तान रहेंगे I इस बार काफी युवा चेहरों को सेलेक्टर्स ने मौका दिया है जैसे शिवम दुबे और संजू सेमसन,मोहम्मद सिराज को भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी गयी है I
भारतीय टीम की स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), संजू सेमसन (WK), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिज़र्व : शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
भारतीय स्क्वॉड दिखने में काफी शानदार लग रहा है IPL 2024 में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा चल रहा है l विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर चल रहे है उन्होंने 10 मैच में 500 रन बनाए है तो वही बुमराह भी गेंदबाज़ी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट भी ली है I
रोहित शर्मा जिन्होंने ODI में भी अपनी कप्तानी बखूबी निभाई थी और टीम को हर एक मैच में अच्छी शुरुवात दी थी ऐसे में इस टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा वही करते हुए दिखाई दे सकते है l
विकेट कीपर संजू सेमसन और ऋषभ पंत दोनों ही आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखते हुए दिखाई दे रहे है l ऋषभ पंत जहा इतने समय बाद क्रिकेट खेलने आए है और आते ही अपना नाम ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल कर लिया है l
रिपोर्ट्स के मुताबिक सामने आया था की हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है पर वही इस स्क्वाड में दोनों ही खिलाडी शामिल है I दुबे भी कई समय से अच्छा खेलते हुए दिख रहे है उन्होंने आईपीएल 2023, भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज और आईपीएल 2024 में काफी अच्छे खेल की झलक भी दिखाई है I
स्पिन गेंदबाज़ो में अनुभवी खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है I कुलदीप जिन्होंने ODI वर्ल्ड कप में भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था वही इस आईपीएल में भी उनका परफॉरमेंस अच्छा जा रहा है और उनका साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी युजवेंद्र चहल भी रहेंगे l
आईपीएल ख़तम होते ही भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएगी I भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ होगा I
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
Let's get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
Read more here :
T20 WORLD CUP: साउथ अफ्रीका स्क्वाड का ऐलान, मैच विनर्स की वापसी
T20 World Cup: Hardik के लिए Rinku की कुर्बानी, क्या रिंकू होंगे बाहर
INDIA T20 WORLD CUP SQUAD ऐलान से पहले JADEJA की BATTING पर उठे सवाल
IPL 2024: Delhi Capitals के कप्तान Rishabh Pant हार के बाद पूर्व खिलाडी ने जताई नाराज़गी!