/sportsyaari/media/media_files/ax5mpzqFKU8iixtZByr9.jpg)
आईपीएल 2024 कैंप में अब सिर्फ 10 दिन ही बाकी है, ऐसे में फैंस को बेसब्री से T20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतजार है। सबको यह जानने की खूब उत्सुकता है कि भारत के मुकाबला कब कहां के समय पर खेले जाएंगे। भारत के मुकाबले का सीधा प्रसारण बिल्कुल मुफ्त में कहां पर देखा जा सकता है।
T20 वर्ल्ड कप का आगाज जब यहां से अब सिर्फ दो हफ्ते की दूरी पर है, बी स्टीमर इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली है। 1 जून से लेकर 30 जून तक के टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज के देश में खेला जाने वाला है।
ऐसे में आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए 25 में और 26 में को दो गुटों में भारत से रवाना होने वाली है।
भारत को इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है पूर्ण राम इस ग्रुप में भारत के साथ आयरलैंड पाकिस्तान अमेरिका और कनाडा को रखा गया है।
इस प्रकार है भारत का शेड्यूल
5 जून बनाम आयरलैंड- न्यू यॉर्क- रात्रि 8:00 बजे
9 जून बनाम पाकिस्तान- न्यू यॉर्क- रात्रि 8:00 बजे
12 जून बनाम अमेरिका- न्यू यॉर्क- रात्रि 8:00 बजे
15 जून बनाम कनाडा- फ्लोरिडा- रात्रि 8:00 बजे
ग्रुप से इसके चार मुकाबरों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को सुपर 8 के मुकाबले खेलने होंगे। भारत के यह सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। इन मुकाबला का समय भी ज्यादातर शाम के 8:00 ही रहने वाला है।
कहां होगा प्रसारण
T20 विश्व कप 2024 में भारत के सभी मुकाबले का प्रसारण बिल्कुल मुफ्त में देखा जा सकता है। डिजनी हॉटस्टार और स्टार भारत के नेटवर्क पर बिल्कुल मुफ्त में आप T20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले का आनंद उठा सकते हैं।
बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। भारतीय टीम के कप्तानी T20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से रोहित शर्मा ही करने वाले हैं। भारत में आखिरी बार t20 विश्व कप का खिताब 2007 में अपने नाम पर किया था।
READ MORE HERE :-
IPL POINTS TABLE- PBKS ने बढ़ाईं RR की दिक्कतें
RR vs PBKS: Curran की आक्रामक पारी ने पंजाब को 5 विकेट से दिलाई जीत
T20 WORLD CUP से पहले ROHIT SHARMA ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी !
LSG के PLAYOFF से बाहर होने पर कप्तान KL RAHUL का बड़ा बयान
INDIA | icc t20 world cup 2024