IND vs ENG: अभिषेक शर्मा की जगह लेंगे यशस्वी जायसवाल? बुमराह-सिराज करेंगे रेस्ट! इंग्लैंड T20 सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

IND vs ENG T20 Series: भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले जाएंगे। जानिए इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड कैसा दिख सकता है?

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
India Possible Squad For England T20 Series 2025

India Possible Squad For England T20 Series 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India Possible Squad For England T20 Series 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 में पहली चुनौती इंग्लैंड की होगी। इंग्लिश टीम का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होने वाला है, उसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। यह व्हाइट बॉल सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के नजरिए से बहुत अहम होगी। चूंकि कोच गौतम गंभीर के अंडर भारत की टी20 टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कैसी टीम तैयार करता है?

India Possible Squad For England T20 Series 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले साल अपना टी20 डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा निरंतर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने लगातार तीन टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की, जिनमें वो मात्र 23 के औसत से सिर्फ 256 रन बना पाए। चूंकि यशस्वी जायसवाल फिलहाल बढ़िया फॉर्म में हैं, इसलिए संभव है कि अभिषेक की जगह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जायसवाल को रखा जा सकता है।

ऋतुराज गायकवाड़ डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं , जिसके बलबूते आखिरकार उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चांस मिल सकता है। संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दो शतक लगाकर दिखाया कि वो टी20 टीम में बने रहने के हकदार हैं। तिलक वर्मा ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 नाबाद शतक लगाकर गेंदबाजों पर कहर बरपाया था। कुल मिलाकर देखा जाए तो बैटिंग में कमान कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा संभाल सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने वाला है। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोट आई थी, जिसके कारण उनके चैंपियंस ट्रॉफी को भी मिस करने के कयास लगाए जा रहे हैं। दूसरी ओर संभव है कि सिराज को वनडे टीम में रखा जा सकता है, लेकिन टी20 टीम से उन्हें आराम दिया जा सकता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट में अपनी धारदार गेंदबाजी से महफिल लूटने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को टी20 टीम में जगह संभव है।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमान अर्शदीप सिंह संभालेंगे, जिसमें उन्हें हर्षित राणा, यश दयाल और आवेश खान का भी साथ मिल सकता है। टी20 टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार हो सकती है। अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी का भार वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के कंधों पर हो सकता है, जिन्होंने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और आवेश खान।

Read More Here:

"...तभी वह फॉर्म में लौटेंगे" Ravi Shastri की रोहित-विराट को सलाह, बताया दोनों धुरंधर को क्या करने की दरकार

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान के मेंटॉर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज यूनिस खान

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins आगामी Champions Trophy से हुए बाहर! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Abhijeet Tomar ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया धमाल, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

Latest Stories