कब कहाँ कैसे FREE में देखें? T20 WORLD CUP SCHEDULE, FULL DETAILS HERE

T20 वर्ल्ड कप 2024 की नुसूची ICC ने जारी कर दी है | भारत ग्रुप 'A' में है और भारत के मुकाबले पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ है | इस आर्टिकल में भारत के ग्रुप स्टेज की नुसूची का वर्णन किया गया है |

WhatsApp Image 2024-04-25 at 13.01.34.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 जो इस साल वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जा रहा है, उससे जुडी कोई न कोई खबर हर दिन सामने आ रही है l वर्ल्ड कप जो 1 जून 2024 से खेला जाएगा उसकी नुसूची अब ICC ने जारी कर दी है l

इस साल वर्ल्ड कप 20 टीमों के बीच खेला जाएगा और पहला मैच कनाडा और अमेरिका के बीच होगा l इसी में अगर हम भारत की बात करे तो भारत ग्रुप 'A' में है l भारत के साथ उनके ग्रुप में पाकिस्तान,आयरलैंड,कनाडा,अमेरिका जैसी टीम भी शामिल है l

भारत (india) का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को है l भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से 9 जून को है जिसका इंतेज़ार क्रिकेट के चाहने वाले करते है l तीसरा मैच भारत का अमेरिका के साथ 12 जून को खेला जाएगा l ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत का कनाडा के साथ 15 जून को होगा l

इस साल कुल 4 ग्रुप बने है और हर ग्रुप में 5 टीमें शामिल है l 1-18 जून तक ग्रुप के मैच खेले जायेगे और हर ग्रुप से 2 टीमों को सुपर 8 के लिए चुना जाएगा l इसके बाद 19-24 जून तक सुपर 8 के मुकाबला होंगे ,जिसमे से 4 टीम नाकआउट स्टेज तक जायेगी l

पहला सेमीफाइनल 26 जून को खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को खेला जाएगा l फाइनल का मुकाबला बारबाडोस में 29 जून को खेला जाएगा जहा हमे 2024 का T20 वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा l

अमेरिका में 3 ग्राउंड में मैच खेले जाएगे वही वेस्ट इंडीज में 6 ग्राउंड में मैच खेले जाएगे  l सेमीफाइनल का मुकाबला त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में खेला जाएगा l

बात करे की भारत के मैच आप कब कहा और कैसे देख सकते है तो वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के द्वारा और साथ ही डिज्नी+ हॉटस्टार में भी देख सकते है l भारत के सारे मैच भारतीय समय के अनुसार 8:00 PM को देखने को मिलेंगे l

भारतीय टीम का स्क्वाड भी जल्दी ही सामने आ जायेगा और आईपीएल खत्म होते ही खिलाडी वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जायेगे l

 

Read more here : 

ROHIT SHARMA को TRENT BOULT ने IPL 2024 में मज़ाक़ बना के रख दिया।

SHIVAM DUBE ने MS DHONI को छोड़ा पीछे- तोड़ा यह बड़ा RECORD!

40 गेंद में कोहली लगाएगगे विराट शतक दिग्गज का दावा- 100 VIRAT KOHLI

T20 WORLD CUP हारेगा इंडिया ! जानिए 5 कारण

 

#ICC #India #T20 World Cup 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe