/sportsyaari/media/media_files/HIJtsuWYRAIx7qA5FHqQ.jpeg)
T20 World Cup 2024 जो इस साल वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेला जा रहा है, उससे जुडी कोई न कोई खबर हर दिन सामने आ रही है l वर्ल्ड कप जो 1 जून 2024 से खेला जाएगा उसकी नुसूची अब ICC ने जारी कर दी है l
इस साल वर्ल्ड कप 20 टीमों के बीच खेला जाएगा और पहला मैच कनाडा और अमेरिका के बीच होगा l इसी में अगर हम भारत की बात करे तो भारत ग्रुप 'A' में है l भारत के साथ उनके ग्रुप में पाकिस्तान,आयरलैंड,कनाडा,अमेरिका जैसी टीम भी शामिल है l
भारत (india) का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को है l भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से 9 जून को है जिसका इंतेज़ार क्रिकेट के चाहने वाले करते है l तीसरा मैच भारत का अमेरिका के साथ 12 जून को खेला जाएगा l ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत का कनाडा के साथ 15 जून को होगा l
Presenting the 2⃣0⃣ teams that will battle for ICC Men's #T20WorldCup 2024 🏆
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 30, 2023
✍: https://t.co/Oqz5IqMMV4 pic.twitter.com/PdPo5r8Zf4
इस साल कुल 4 ग्रुप बने है और हर ग्रुप में 5 टीमें शामिल है l 1-18 जून तक ग्रुप के मैच खेले जायेगे और हर ग्रुप से 2 टीमों को सुपर 8 के लिए चुना जाएगा l इसके बाद 19-24 जून तक सुपर 8 के मुकाबला होंगे ,जिसमे से 4 टीम नाकआउट स्टेज तक जायेगी l
पहला सेमीफाइनल 26 जून को खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को खेला जाएगा l फाइनल का मुकाबला बारबाडोस में 29 जून को खेला जाएगा जहा हमे 2024 का T20 वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा l
अमेरिका में 3 ग्राउंड में मैच खेले जाएगे वही वेस्ट इंडीज में 6 ग्राउंड में मैच खेले जाएगे l सेमीफाइनल का मुकाबला त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में खेला जाएगा l
बात करे की भारत के मैच आप कब कहा और कैसे देख सकते है तो वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के द्वारा और साथ ही डिज्नी+ हॉटस्टार में भी देख सकते है l भारत के सारे मैच भारतीय समय के अनुसार 8:00 PM को देखने को मिलेंगे l
भारतीय टीम का स्क्वाड भी जल्दी ही सामने आ जायेगा और आईपीएल खत्म होते ही खिलाडी वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जायेगे l
Read more here :
ROHIT SHARMA को TRENT BOULT ने IPL 2024 में मज़ाक़ बना के रख दिया।
SHIVAM DUBE ने MS DHONI को छोड़ा पीछे- तोड़ा यह बड़ा RECORD!
40 गेंद में कोहली लगाएगगे विराट शतक दिग्गज का दावा- 100 VIRAT KOHLI
T20 WORLD CUP हारेगा इंडिया ! जानिए 5 कारण