IND vs WI: टीम इंडिया इस वक्त आईपीएल खेलती नजर आ रही है जिसमें दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करते दिख रहे हैं। आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को कई अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के अंतर्गत खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (IND vs WI) जैसी टीम का भी सामना करना है,

जिसके खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और यह भारत में ही होगी। इस सीरीज के लिए कप्तान और उप कप्तान के साथ टीम इंडिया का स्क्वाड भी लगभग तय नजर आ रहा है जिसमें कई धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

IND vs WI: रोहित- बुमराह को मिली ये जिम्मेदारी

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जो टेस्ट सीरीज खेली जानी है, उसमें रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दरअसल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा के कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी और उन्हें कप्तानी से हटाए जाने के बारे में भी कहा गया था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि बीसीसीआई उनकी पुरानी गलतियों को भूलकर उन्हें एक नया मौका देना चाहती है।

वही उप- कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह की भूमिका काफी अहम होगी जिन्होंने हाल ही में अपनी चोट से वापसी की है और टेस्ट फॉर्मेट में इस खिलाड़ी के आंकड़े भी जबरदस्त और शानदार है, जो वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ मजबूती से टीम इंडिया के लिए उतरेंगे।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका

मैनेजमेंट की रणनीति यह साफ रूप से झलक रही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ऐसी टीम उतारी जाएगी जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिसमें यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अक्षर पटेल जैसे कई नाम शामिल है।

अगर आगे किसी परिस्थिति में कोई खिलाड़ी फिट नहीं रहा या अन्य कारणों से इस सीरीज से दूर रहना पड़ा तो फिर वैसी स्थिति में क्रिकेट बोर्ड किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है।

वेस्टइंडीज IND vs WI के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव।

Read Also: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट में 311 विकेट लेने वाला ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, रोहित- गंभीर की बढी़ मुसीबत!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।