Asia Cup में आज होगा IND vs NEP मैच, क्या बारिश एक बार फिर बनेगी विलेन

तो वहीं दूसरी ओर नेपाल (Nepal) की कोशिश रहेगी, कि वो किसी तरह टीम इंडिया (Team India) को हराकर नया इतिहास बना दे। इस मैच में ही नहीं बल्कि टीम इंडिया एशिया कप में भी खिताब की प्रबल दावेदार है।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit bcci

image credit bcci

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच 4 सितंबर को मुक़ाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर एक ओर टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) को अगले दौर में जगह बनाने का अवसर ढूंढेगी। तो वहीं दूसरी ओर नेपाल (Nepal) की कोशिश रहेगी, कि वो किसी तरह टीम इंडिया (Team India) को हराकर नया इतिहास बना दे। 

ये भी पढ़ें:  जिंदगी की जंग हारे जुझारू Heath Streak, कैंसर की वजह से हुआ निधन

भारत का दावा है नेपाल से कहीं ज्यादा मजबूत  

केवल इस मैच में ही नहीं बल्कि टीम इंडिया एशिया कप में भी खिताब की प्रबल दावेदार है। इस टूर्नामेंट में उसका रिकॉर्ड भी शानदार है। नेपाल को ये मैच जीतने के लिए कोई करिश्मा ही करना होगा। हाँ वो अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी के दिलों में जरूर अपनी जगह बना सकते हैं। 

कुल मिलाकर दोनों टीमों में बड़ा अंतर होने के कारण कड़ी टक्कर होने की उम्मीद तो कहीं से कहीं तक नजर नहीं आ रही है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए भारत के पिछले मैच में बारिश ने व्यवधान डाल कर मैच को रद्द करवा दिया था। इसलिए टीम इंडिया के लिए इस मैच का महत्व बढ़ गया है। 

ये भी पढ़ें:  UP T20 League में दिखा बड़ा अजूबा, दूसरे दिन दोनों रोमांचक मैच रहे टाई

बारिश डाल सकती है खलल 

भारत के पिछले मुक़ाबले की तरह इस मैच में भी बारिश विलेन बनती नजर आ रही है। कल भी पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बारिश की काफी हद तक संभावना है। अर्थात इस मैच में भी बारिश एक बार फिर भारतीय टीम की जीत के अरमानों पर पानी फेर सकती है। पल्लेकेले में मैच के दौरान बारिश की संभावना 80 प्रतिशत है। 

ये भी पढ़ें:  IND vs PAK: बेनतीजा रहा एशिया कप का महामुक़ाबला, बारिश के कारण हुआ रद्द

टीम इंडिया की इस तरह की रणनीति नजर आएगी 

s

शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज होंगे। जबकि नंबर 3 की ज़िम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर होगी। नंबर 4 का दारोमदार श्रेयस अय्यर उठाएंगे। नंबर 5 पर ईशान किशन तो नंबर 6 पर उपकप्तान हार्दिक पांडया दिखाई देंगे। तो वहीं नंबर 7 पर रवींद्र जड़ेजा और नंबर 8 पर शार्दुल ठाकुर नजर आएंगे। 

तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज संभालेंगे। हार्दिक पांडया इनको अपने कुछ ओवरों से सहयोग प्रदान करेंगे। तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव पर जडेजा के  साथ मिलकर मिडिल ओवर में बल्लेबाजों से निबटने की ज़िम्मेदारी होगी। 

ये भी पढ़ें: Heath Streak के निधन से खेल जगत में छाया शोक, 'सचिन, वीरू, युवी, लक्ष्मण' सहित दिग्गजों ने किया याद

भारतीय प्लेइंग इलेवन 

श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,  मो. सिराज। 

नेपाल का पूरा स्क्वाड -

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो, अर्जुन साउद।

Latest Stories