IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20, जानें प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और वेदर अपडेट समेत फुल डिटेल्स

IND vs ENG: भारत अभी तक खेले चार टी20 मैचों के बाद इंग्लैंड पर 3-1 की बढ़त बना चुका है। अब सीरीज का आखिरी मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
IND vs ENG 5th T20 Match Prediction Playing XI Weather Pitch Report Wankhede Stadium India vs England

IND vs ENG 5th T20 Match Prediction Playing XI Weather Pitch Report Wankhede Stadium India vs England

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ENG 5th T20 Match Prediction Playing XI Weather Pitch Report Wankhede Stadium India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टी20 मैच संपन्न हो चुके हैं, जिनके बाद टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। अब सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला आज यानी 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहले ही लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत चुकी है। अब आइए पांचवें टी20 मैच से पूर्व जानते हैं कि मुंबई में मौसम का हाल कैसा रहेगा, प्लेइंग इलेवन समेत सारी जानकारी आप यहां पा सकते हैं।

IND vs ENG 5th T20 Match Prediction Playing XI Weather Pitch Report Wankhede Stadium India vs England

अब तक सीरीज में हुए चार मुकाबलों की बात करें तो पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत 2 विकेट से विजयी रहा था। तीसरी भिड़ंत में इंग्लैंड ने वापसी करके 26 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन चौथे टी20 मैच में एक बार फिर भारतीय टीम ने 15 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया।

पिच रिपोर्ट - IND vs ENG 5th T20 Pitch Report

वानखेड़े का मैदान अक्सर चेजिंग टीम के लिए बढ़िया साबित होता आया है। पिछले चार साल में यहां जब भी रात के समय मैच खेले गए हैं, उनमें से 38 मैचों में 23 बार चेज करने वाली टीम विजयी रही है। यह पिच बल्लेबाजी के अनुरूप रहती है और जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है वैसे-वैसे बल्लेबाजी करना आसान होता जाता है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।

वेदर रिपोर्ट - IND vs ENG 5th T20 Weather Report

पांचवें टी20 मैच के समय मुंबई में आसमान साफ रहने का अनुमान है और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मैच के समय का तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दूसरी पारी के समय ड्यू बहुत बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है, इसलिए यह भी एक बड़ा पहलू साबित होगा कि टॉस जीतने वाली टारगेट का पीछा करना ही पसंद करेगी।

मैच प्रिडिक्शन - IND vs ENG 5th T20 Match Prediction

अब तक के इतिहास में वानखेड़े मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच एक ही टी20 मैच खेला गया है। 2012 में खेले गए उस मैच में इंग्लैंड 6 विकेट से विजयी रहा था। भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 3 बार जीत और दो बार हार झेलनी पड़ी है। वानखेड़े मैदान में टीम इंडिया पिछले तीनों मैच जीतकर हैट्रिक पूरी कर चुकी है, जो संकेत है कि भारत को यहां खेलना और जीतना पसंद है। घरेलू परिस्थितियों और पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए भारत इस मैच में विजयी रह सकता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन - IND vs ENG 5th T20 Playing XI

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन - फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, आदिल रशीद.

Read More Here:

Sachin Tendulkar ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने के बाद दिया कड़क भाषण, नए क्रिकेटरों को भी दी ये सलाह!

"आईपीएल के लिए मैं..." Ravi Ashwin सीएसके में वापसी को है तैयार, जानिए क्या बोला?

Rohit Sharma ने बताया क्यों करते है उनकी ही टीम के खिलाड़ी ट्रोल, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर दिया ये बयान!

SPORTS YAARI EXCLUSIVE: कैसी होगी भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए पिच? बाबर आज़म की बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर Wasim Akram ने दी ये प्रतिक्रिया!

 

Latest Stories