मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नई मुश्किल, चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बारिश बनेगी विलेन! जानें पल-पल बदलते मौसम का हाल

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को जीत की जरूरत है, लेकिन इस टेस्ट में बारिश बड़ी बाधा बन सकती है।

iconPublished: 22 Jul 2025, 02:10 PM

IND vs ENG 4th Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। इसी वजह से भारतीय टीम के ऊपर दबाव होगा।

ऐसे में अगर शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को सीरीज ( IND vs ENG) में बने रहना है, तो मैनचेस्टर टेस्ट जीतना जरूरी हो जाता है। हालांकि, मौसम की रिपोर्ट दोनों टीमों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

IND vs ENG: मौसम का मिजाज कर सकता है खेल खराब

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर टेस्ट के सभी पांचों दिन बारिश की आशंका है। पहले दिन यानी 23 जुलाई को 65 प्रतिशत बारिश की संभावना है, वहीं दूसरे दिन 84 प्रतिशत तक बारिश की भविष्यवाणी की गई है। शुरूआती 2 दिन बारिश की वजह से धुल सकते है।

The Old Trafford groundstaff tackle the covers after Storm Lilian, England vs Sri Lanka, 1st Test, Emirates Old Trafford, 3rd day, August 23, 2024

तीसरे दिन बारिश की आशंका कम होकर 7 प्रतिशत रह जाती है, लेकिन चौथे और पांचवें दिन फिर से बारिश 10 से 50 प्रतिशत के बीच रह सकती है। यानी पूरे टेस्ट में मौसम अहम भूमिका निभा सकता है जो भारतीय टीम के लिए चिंता का बिषय बना हुआ है।

IND vs ENG: ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच का क्या होगा हाल?

मैनचेस्टर की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद देती है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और बाउंस मिलेगा, लेकिन अगर बल्लेबाज सेट हो गया तो रन बनाना आसान हो सकता है। तीसरे दिन से स्पिनर्स को फायदा मिलने लगेगा और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

Image

IND vs ENG: भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब

टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं लेकिन एक भी जीत दर्ज नहीं की है। इनमें से 4 मुकाबले भारत हार चुका है जबकि 5 ड्रॉ रहे हैं। यह मैदान भारतीय टीम के लिए अब तक अनलकी रहा है। अगर इंग्लैंड यह टेस्ट जीतता है तो वह सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगा। ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा बन गया है।

Read More: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले शाहिद अफरीदी से गले मिले युवराज सिंह; अजय देवगन ने भी मिलाया हाथ? जानें वायरल VIDEO की सच्चाई

Follow Us Google News