IND vs ENG 1st ODI Match: भारत और इंग्लैंड के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का कड़ा मुकाबला चल रहा है। इस वन डे सीरीज का पहला मैच आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी इंग्लैंड पूरे जोश में नज़र आ रही है । फिल सॉल्ट (Philip Salt) और बेन डकेट (Ben Duckett) ने ओपनिंग कर मैच का आगाज़ किया। फिल सॉल्ट आक्रामक बल्लेबाजी की और उन्होंने भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) के ओवर में चौके-छक्कों की जैसे छड़ी ही लगा दी । हर्षित राणा ने अपने पहले ओवर में सात रन दिए। फिल साल्ट ने राणा के पहले वनडे ओवर में दो चौके लगाए जबकि बेन डकेट ने तिहरा लगाकर अपना खाता खोला। फिल सॉल्ट ने हर्षित राणा के ओवर में 26 रन बनाकर गेंदबाज़ को जमकर धोया। सॉल्ट 43 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
हर्षित राणा ने भी दिखाया अपना दम
इसी के साथ खबर लिखे जाने तक हर्षित राणा ने बेन डकेट के रूप में अपना पहला वनडे विकेट हासिल किया, जिसे जायसवाल ने शानदार कैच लपका। गेंद का ऊपरी किनारा ऊपर की ओर उछला, जिसे संभालना मुश्किल तो था लेकिन जायसवाल ने असाधारण एथलेटिकिज्म का प्रदर्शन किया। वे मिड-विकेट से वापस दौड़े, अपने कंधे के ऊपर से गेंद पर नज़र बनाए रखी, और दोनों हाथों से गेंद को पकड़ने के लिए सही समय पर छलांग लगाई।
India vs England 1st ODI: प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।