IND vs ENG 1st ODI Match: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है। पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोट की वजह से बाहर हुए। वहीं अब शुभमन गिल को भी इंजरी का सामना करना पड़ा है। दरअसल वह नागपुर में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान बैटिंग करते हुए फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूर्व मेन इन ब्लू की चिंताएं बढ़ गई हैं। इस आर्टिकल में आगे हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।
IND vs ENG 1st ODI Match: शुभमन गिल को लगी चोट
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के विरुद्ध पहले एकदिवसीय मुकाबले में गजब के धैर्य और साहस का परिचय दिया। मुश्किल परिस्थितियों में 25 वर्षीय बैटर ने न केवल टीम को संभाला बल्कि एक बड़ी पारी भी खेली। समाचार लिखे जाने तक दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 94 गेंदों पर 83 रन बना लिए थे। इस पारी में गिल ने 13 चौके लगाए। हालांकि उनकी ओर से कोई भी गैर जिम्मेदाराना शॉट देखने को नहीं मिला।
हालांकि इस इनिंग के दौरान शुभमन गिल लगातार अपनी मांसपेशियों में खिंचाव का सामना कर रहे थे। अर्धशतक पूरा करने के कुछ ही समय बाद उनकी रनिंग में इसकी झलक देखने को मिली, जहां एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक पहुंचने में गिल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। यह उनके हावभाव में भी देखने को मिला।
इतना ही नहीं, जब उनका दर्द बढ़ा तो टीम के फीजियो को मैदान पर आना पड़ा। वहां पहुंचकर उन्होंने भारतीय खिलाड़ी का उपचार किया। इसके बावजूद इस युवा खिलाड़ी ने बैटिंग करना जारी रखा। दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर में काफी गर्मी है। इसी के चलते शुभमन गिल को फिटनेस संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।