IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के सामने जब भी ऑस्ट्रेलिया की टीम होती है, तो फिर टीम इंडिया जीत के अलावा और कुछ भी उम्मीद नहीं करती और अब जब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह हार जेनी पड़ी थी, तो ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को हराने का मजा और भी ज्यादा दोगुना हो जाएगा।

टीम इंडिया को जो ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां कुल 8 मुकाबले खेले जाने हैं जिसके लिए दो अलग-अलग कप्तान इस दौरे पर मौजूद होंगे। इनके ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि न केवल भारत की पुरानी हार का हिसाब बराबर करें, बल्कि कंगारूओं को हराने के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाएं जो उन्हें हमेशा याद रहे।

IND vs AUS: ये है पूरा शेड्यूल

IND vs AUS

टीम इंडिया को अक्टूबर- नवंबर में इसी साल जो ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का दौरा करना है, उसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है, जहां भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तहत पहला वनडे मैच पर्थ में, दूसरा वनडे एडिलेड में और तीसरा वनडे सिडनी में आयोजित होगा। वहीं इसी दौरे पर भारत को 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है

जिसका पहला मुकाबला 29 अक्टूबर, दूसरा मैच 31 अक्टूबर, तीसरा टी-20 मैच 2 नवंबर, चौथा टी-20 6 नवंबर और पांचवा आखिरी टघ-20 8 नवंबर को खेला जाना है। यह टी-20 सीरीज इसलिए भी खास होने वाली है क्योंकि इसके बाद अगले साल फरवरी 2026 में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। इस सीरीज में कमाल करने वाले खिलाड़ी सीधे इस टूर्नामेंट में एंट्री पा सकते है।

इन 2 कप्तानों को मिली जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को वनडे और टी-20 फॉर्मेट में जो सीरीज खेलनी है, उससे यह लाजमी है कि दोनों फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान नजर आएंगे। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी दी जाएगी क्योंकि हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता है।

ऐसे में हर हाल में वनडे सीरीज की कप्तानी रोहित के पास ही होनी चाहिए। इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद लगातार इस फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरे पर अहम भूमिका निभाएंगे जिनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

Read Also: IND vs ENG: IPL के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल? CSK-RCB के 3-3 खिलाड़ी की एंट्री!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।