श्रीलंका को एक साल में 4 ही टेस्ट मैच क्यों? रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने ICC पर उठाए गंभीर सवाल

Sri Lanka के एक कैलेंडर ईयर में कम टेस्ट मैच खेलने को लेकर उनकी टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने आईसीसी पर सवाल खड़े किए हैं। अपने फेयरवेल टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी का दर्द छलका है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 17 Jun 2025, 09:43 AM
iconUpdated: 17 Jun 2025, 09:44 AM

Angelo Mathews raised questions on ICC: साल 2025 में दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास का सिलसिला जारी है। जिसमें रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, हेनरिक क्लासेन से लेकर ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी अलविदा कह चुके हैं। इसी लिस्ट में अब एक और दिग्गज खिलाड़ी का नाम जुड़ने जा रहा है। जो एक और टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देगा। यहां पर श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) की बात कर रहे हैं।

श्रीलंका के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज लेने जा रहे हैं संन्यास

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार रहे एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) बांग्लादेश के खिलाफ गाले में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। 38 साल के मैथ्यूज ने साल 2009 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। जिसके बाद से वो श्रीलंका के लिए पिछले करीब 16 साल से लगातार खेलते आ रहे थे। आखिरकार अब वो अपने टेस्ट करियर पर विराम लगाने जा रहे हैं।

Angelo Mathews ने आईसीसी के टेस्ट शेड्यूल पर उठाए सवाल

श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से ठीक पहले आईसीसी की पॉलिसी और सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एंजेलो मैथ्यूज का अपने आखिरी टेस्ट से पहले दर्द छलका है और उन्होंने आईसीसी के टेस्ट शेड्यूल को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मैथ्यूज का मानना है कि 2025-2027 के चक्र में श्रीलंका को सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेलने को मिल रहे हैं। उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड जैसी टीमों को एक साल में 12 से 15 टेस्ट खेलने को मिल रहे हैं और श्रीलंका को पूरे चक्र में सिर्फ 12 टेस्ट। ऐसा क्यों?

मैथ्यूज का छलका दर्द, हमें कम टेस्ट मैच क्यों?

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने कहा कि, "ईमानदारी से कहूं तो यह काफी दुखद है। उनका मतलब है कि युवा पीढ़ी ज्यादा टेस्ट क्रिकेट के लिए आग्रह कर रही है। टेस्ट क्रिकेट स्पष्ट रूप से क्रिकेट का शिखर है। हम सभी को अधिक टेस्ट के लिए प्रयास करना चाहिए। ये लोग टेस्ट क्रिकेट को लेकर बहुत उत्साही हैं।"

हम भी एक साल में कम से कम 10 टेस्ट खेलने के हैं हकदार- मैथ्यूज

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, "एक साल में कम से कम 10 टेस्ट मैच होने चाहिए। इंग्लैंड, भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें साल में 15 से ज़्यादा मैच खेल रही हैं। हम क्यों नहीं खेल सकते? हम खेल सकते हैं। हमें खेलना ही होगा। हमने वर्ल्ड कप जीते हैं। हमने एक राष्ट्र के रूप में क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है, और हम ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड की तरह ही टेस्ट क्रिकेट खेलने के हकदार हैं।"

Also Read- दिग्वेश राठी का धमाल, 5 गेंद में 5 विकेट लेकर मचायी सनसनी, LSG के ओनर संजीव गोयनका का बड़ा रिएक्शन

Follow Us Google News