Rohit Sharma Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस श्रृंखला के अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं और फिलहाल ये श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं और ये भारत के लिए बड़ा झटका है। रोहित को ये चोट अभ्यास करते हुए लगी है और मेन इन ब्लू के लिए ये बड़ा झटका है और उनकी चिंता बढ़ गई है।

Rohit Sharma अभ्यास करते हुए चोटिल

दरअसल, टीम इंडिया की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में कुछ खास नहीं रही है। ऐसे में भारत के बल्लेबाज चौथे टेस्ट मैच से पहले कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इसी कड़ी में रोहित भी अभ्यास करते हुए नजर आए और वे नेट्स में पसीना बहाते हुए दिखाई दिए। ऐसे में अब रोहित को चोट लग गई है।

रोहित नेट्स में अभ्यास कर रहे थे और इस दौरान उनके बाएं पैरे के घुटने पर चोट लगी और इसके बाद उन्होंने फिजियो की मदद ली। इसके बाद वे दोबारा से अभ्यास करते हुए दिखाई दिए। हालाँकि, कुछ समय बाद उन्हें दर्द महसूस हुआ और उन्होंने प्रैक्टिस बंद कर दी। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए बहुत ही बड़ा झटका लगा है और भारत के लिए चिंता का विषय है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं रोहित

बता दें कि कंगारू टीम के खिलाफ इस श्रृंखला में कप्तान रोहित अब तक बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। रोहित ने अब इस सीरीज में 2 मैचों की 3 पारियों में मात्र 19 रन बनाए हैं। ऐसे में वे फॉर्म में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे लेकिन अब उन्हें चोट लग चुकी है। हालाँकि, ये देखना होगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और वे कब तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं।

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 से पहले India-Pakistan ICC Agreement का वर्ल्ड क्रिकेट पर पड़ेगा असर?

Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर लगी मोहर, नुएट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

‘मेरे पापा को अकेला छोड़ दो...’ R Ashwin ने अपने पिता के संन्यास वाले विवादित बयान पर दी सफाई!

Mohammed Shami Injury Updates: बीजीटी के लिए फैंस की उम्मीदें टूटी! फिर से उभरी शमी की चोट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।