भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का 5वां मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं।

भारतीय टॉप आर्डर इस मुकाबले में एक बार फिर से फ्लॉप हुआ है जहाँ टॉप 4 में से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया हैं। इसी कारण भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव आ आगया है जहाँ एक बार फिर से भारतीय टीम छोटे स्कोर पर निपट सकती हैं।

ऋषभ पंत डट कर रहे हैं बल्लेबाज़ी:

3 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत को इस मुकाबले में भी जल्दी बल्लेबाज़ी करने के लिए आना पड़ा था जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में काफी सुलझी हुई बल्लेबाज़ी की हैं। उन्होंने अपने नेचर के विपरीत काफी समझ कर बल्लेबाज़ी की हैं।

वहीं उन्होंने इस कारण काफी ज्यादा गेंद को भी झेला जहाँ मिचेल स्टार्क की एक तेज़ उनके बाजू पर आकर लगी थी जिसके बाद वें काफी परेशान ही हुए थे। ये चोट ऐसी थी कि फिजियो को मैदान पर आना पड़ा था और हाथ पर पट्टी लगानी पड़ी थी।

वही इसके अगले ओवर में एक बार फिर से मिचेल स्टार्क ने तेज़ गेंद डाली जहाँ वे गेंद ऋषभ पंत छोड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बाउंसर सीधे उनके हेल्मट के ग्रिल पर जाकर लगी और ऋषभ पंत भी काफी असहज महसूस कर रहे थे।

ऋषभ पंत से बहुत उम्मीद:

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन इस सीरीज में उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं पाई हैं। इसी कारण सभी फैंस उनसे इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं ताकि वे अकेले ही दम पर ये मुकाबला जीता पाए।

Read More Here:

Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की 2024 की टेस्ट टीम में Pat Cummins को नहीं, बल्कि Jasprit Bumrah को बनाया कप्तान!

सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर

TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।