भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 का अंतिम मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जा रहा हैं। सिडनी की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रही हैं और गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला हैं और कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई हैं।
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले की पहली पारी में लीड हासिल कर ली हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले की पहली पारी में सभी तेज़ गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की हैं।
भारतीय गेंदबाज़ी ने किया कमाल:
इस मुकाबले में पहली पारी में भारतीय टीम ने 185 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शरूआत से ही दबाव बना कर रखा था। पहले दिन की समाप्ति पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को चलता कर दिया था।
दूसरे दिन की शरूआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना आक्रामक रूप जारी रखा था और उन्होंने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया था। इसी कारण भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ही समेट कर इस मुकाबले में लीड हासिल कर ली हैं।
भारतीय गेंदबाजो के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने इस पारी में 2 विकेट चटकाए हैं और वें मैदान के बाहर गए थे वहीं उनके अलावा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। नितीश कुमार रेड्डी ने भी अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए हैं।
भारतीय टीम के पास अच्छा मौक़ा:
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो भारतीय टीम ने 4 रन की लीड हासिल कर ली हैं और भारतीय टीम दूसरे पारी में एक अच्छा स्कोर खड़ा कर इस मुकाबलों को जीतने का प्रयास करेगी। भारत इस मुकाबलों को जीत कर इस ट्रॉफी को रिटेन कर सकती हैं।