@@Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक समय मुश्किल में घिरी हुई नजर आ रही थी और अपना फॉलोऑन बचाने के लिए लड़ रही थी। ऐसे में एक बार फिर से इस दौरे पर युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी संकटमोचक बनकर उभरे। नीतीश ने मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया और इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचा लिया है। नितीश इस दौरे पर बहुत बेहतरीन दिखाई दिए हैं और उन्होंने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है।

Nitish Kumar Reddy ने लगाया टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक

नितीश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दौरे पर हर मैच में अहम पारी खेलते हुए दिखाई दिए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगा दिया है। नितीश ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और मिचेल स्टार्क के खिलाफ चौका लगाकर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगा दिया है।

इससे पहले नितीश कई बार 40 से अधिक रनों के आँकड़े को पार कर चुके हैं लेकिन वे 50 रनों के आँकड़े को अब तक नहीं छू सके थे। हालाँकि, अब इस खिलाड़ी ने अर्धशतक लगा दिया है। इसके बाद उन्होंने एक खास अंदाज में इसका जश्न मनाया। दरअसल, वे साउथ की सुपरहिट मूवी पुष्पा के तरीके से जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नितीश का शानदार प्रदर्शन

नितीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया और इसके बाद से उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। नितीश ने इस दौरे पर अब तक खेले गए 4 मैचों की 6 पारियों में 60 से भी अधिक की औसत के साथ इस खबर के लिखे जाने तक 245 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।